ईनामिया अपराधी को 1 साल से ढूंढ़ रही थी पुलिस, पत्नी ने किया कुछ ऐसा- थाने पहुंच बोला साहब गिरफ्तार कर लो

Published : Dec 21, 2022, 03:32 PM IST
ईनामिया अपराधी को 1 साल से ढूंढ़ रही थी पुलिस, पत्नी ने किया कुछ ऐसा- थाने पहुंच बोला साहब गिरफ्तार कर लो

सार

शख्स के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई गंभीर आरोप थे जिसमें पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। तकरीबन 1 साल से वह लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था।

इंदौर( Madhya Pradesh).  इंदौर में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई गंभीर आरोप थे जिसमें पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। तकरीबन 1 साल से वह लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। इसी बीच उसकी पत्नी ने कुछ ऐसा कर दिया कि वह खुद ही थाने पहुंच गया और बताया साहब मैं वांछित हूं, मुझे गिरफ्तार कर लो।

जानकारी के मुताबिक भंवरकुआं पुलिस ने लगभग एक साल पहले सरकारी गुटकेश्वर महादेव मंदिर की जमीन बेचने के मामले में भू माफिया लालू नागर,आलोक राठौर समेत एक दर्जन से अधिक लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। इसमें कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। फरार चल रहे आरोपी दिनेश मेहता की भंवरकुआं पुलिस को काफी लंबे समय से तलाश थी। लेकिन पुलिस उसे पकड़ नहीं पा रही थी। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी और 2 हजार का ईनाम भी घोषित कर रखा था। इसी बीच फरार चल रहे आरोपी दिनेश मेहता का विवाद उसकी पत्नी से हो गया।

खुद पहुंचा थाने और बोला- गिरफ्तार कर लो साहब
आरोपी धोखाधड़ी के केस में सरेंडर करने नहीं पहुंचा था बल्कि पत्नी से प्रताड़ित होकर पुलिस की मदद मांगने गया था। धोखाधड़ी के आरोपी दिनेश मेहता का उसकी पत्नी से विवाद हुआ और उसके बाद आवेश में आकर वह नजदीकी एरोड्रम थाने पहुंच गया। खबर पाकर मौके पर पहुंची भंवरकुआं पुलिस की टीम आरोपी दिनेश मेहता को लेकर थाने पहुंची। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सरकारी जमीन बेचने के मामले में फरार था आरोपी
भंवरकुआं थाना अंतर्गत पिपल्याराव इलाके में भूमाफिया लालू नागर,आलोक राठौर और राधेश्याम कुमावत ने शासकीय मंदिर की जमीन पर कब्जा कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेच दिया था। जिला प्रशासन की टीम ने पहले कारवाई कर अवैध निर्माण को तोड़ दिया था, यहां मंदिर की जमीन पर लगभग 7 निर्माण कर लिए गए थे। इस पर एक हॉस्टल पर कार्रवाई की गई थी।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Bhopal Weather Today: मकर संक्रांति पर भोपाल का मौसम कैसा रहेगा? दिखेगा ठंड और धूप का शानदार मेल
MP: स्कूल शिक्षा विभाग के निर्माण कार्य समय पर पूरे हों, मंत्री उदय प्रताप सिंह ने दिया तकनीकी विंग बनाने का आदेश