इन नेताओं को ढूंढने वालों को मिलेगा इनाम: सिंधिया और कमलनाथ के बाद सांसद साध्वी को लेकर MP में पोस्टरबाजी

Published : May 29, 2020, 02:49 PM IST
इन नेताओं को ढूंढने वालों को मिलेगा इनाम: सिंधिया और कमलनाथ के बाद सांसद साध्वी को लेकर MP में पोस्टरबाजी

सार

इस प्रदेश की राजनीति में खासा दखल रखने वाले इन नेताओं को ढूंढकर लाने वालों को इनाम देने की घोषणा की गई है। ऐसे इन नेताओं के संबंधित क्षेत्रों में चिपकाए गए थे। दरअसल, मध्य प्रदेश की राजनीति एक विचित्र राह से गुजर रही है..एक-दूसरे को नीचा दिखाने पार्टियां जनप्रतिनिधियों के पोस्टर दीवारों पर चिपका रही हैं, सिंधिया और कमलनाथ के बाद अब इस पोस्टरबाजी में भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का नाम भी जोड़ दिया गया है।

 

भोपाल, मध्य प्रदेश. इस प्रदेश की राजनीति में खासा दखल रखने वाले इन नेताओं को ढूंढकर लाने वालों को इनाम देने की घोषणा की गई है। ऐसे इन नेताओं के संबंधित क्षेत्रों में चिपकाए जा रहे हैं। दरअसल, मध्य प्रदेश की राजनीति एक विचित्र राह से गुजर रही है..एक-दूसरे को नीचा दिखाने पार्टियां जनप्रतिनिधियों के पोस्टर दीवारों पर चिपका रही हैं, सिंधिया और कमलनाथ के बाद अब इस पोस्टरबाजी में भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का नाम भी जोड़ दिया गया है।

साध्वी बीमार बताई जाती हैं
भोपाल में सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के पोस्टर चिपकाए गए हैं। जब से लॉकडाउन के दौरान एक बार भी सामने नहीं आई हैं। पोस्टर में लिखा गया है कि कोरोना महामारी में भोपाल की जनता परेशान, सांसद प्रज्ञा ठाकुर कहां लापता हैं। इन पोस्टरों को लेकर राजनीति गर्मा गई है। हालांकि सांसद से जुड़े लोग बताते हैं कि वे बीमार हैं। यह पोस्टर किसने लगवाए अभी खुलासा नहीं हुआ है।


सिंधिया और कमलनाथ के भी पोस्टर लगवाए गए थे
इससे पहले मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे के अलावा छिंदवाड़ा के स्थानीय विधायक के पोस्टर भी लगवाए गए थे। वहीं, ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया के पोस्टर भी सामने आए थे। इस मामले में एक भाजपा नेता पर मामला दर्ज किया गया था। बता दें कि कमलनाथ सरकार को अपदस्थ करने के बाद मप्र में भाजपा ने सरकार तो बना ली, लेकिन अभी पिक्चर बाकी है। विधायकों के इस्तीफे के कारण 24 विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव होना है। यह राजनीति इसे ही देखकर गर्माई है।

 

कुछ रोचक और कुछ सेलेब्स वाले वीडियो, यहां क्लिक करके पढ़ें...

इंसानों की तरह होंठ हिलाकर बात करते हैं ये चिम्पांजी

लॉकडाउन 5.0 के लिए सरकार ने जारी की गाइडलाइन? क्या है सच

कुछ ऐसा होगा भविष्य का कॉफी शॉप

इस एक्टर ने सरेआम पत्नी को किया था Kiss

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अंकल ने क्यों नहीं पहना Helmet ? वजह वायरल-पुलिस की अपील सुन कंपनी ने दिया ऑफर
जिस मंदिर के गर्भगृह में एंट्री है बैन, विधायक के बेटे ने वहां की 'दूसरी' शादी