पटवारी ने किया सिंधिया पर वार- प्रदेश की जनता का मोटिव इन गद्दारों को सबक सिखाना है

Published : Oct 22, 2020, 10:40 AM ISTUpdated : Oct 22, 2020, 10:41 AM IST
पटवारी ने किया सिंधिया पर वार- प्रदेश की जनता का मोटिव इन गद्दारों को सबक सिखाना है

सार

मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों के लिए होने जा रहे उपचुनाव को लेकर राजनीति चरम पर पहुंच गई है। पक्ष-विपक्ष के नेता एक-दूसरे पर बयानों के तीर छोड़ रहे हैं। कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे जीतू पटवारी ने शिवराज और सिंधिया पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जनता गद्दारों को सबक सिखाएगी।

भोपाल, मध्य प्रदेश. विधानसभा की 28 सीटों के लिए होने जा रहे उपचुनाव की तारीखें ज्यों-ज्यों करीब आ रही हैं, त्यों-त्यों भाजपा और कांग्रेस नेताओं की जुबानों की धार तेज होने लगी है। बुधवार को कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे और तेजतर्रार नेता जीतू पटवारी ने शिवराज सिंह और सिंधिया पर तंज कसा। उन्होंने ट्वीट किया कि  तू इधर-उधर की बात ना कर गद्दार! ये बता कि मध्य प्रदेश के विकास का काफिला क्यूं लूटा? 


फिर उठाई गद्दारी की बात..
पटवारी ने कहा कि जिन्होंने लोकतंत्र की हत्या की है, प्रदेश की जनता उन्हें सबक सिखाएगी। मप्र की जनता का एक ही मोटिव है कि इन गद्दारों को सबक सिखाए। पटवारी ने कमलनाथ की चुनावी सभाओं का जिक्र करते हुए कहा कि भीड़ बताती है कि शिवराज जाने वाले हैं। शिवराज मुद्दों की बात नहीं करते। 15 साल में उन्होंने क्या किया और क्या करेंगे, इस पर बात नहीं करते। जबकि कमलनाथ समृद्ध मप्र बनाना चाहते हैं।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी