इंदौर में शुरू हुआ प्रवासी भारतीय सम्मलेन, दुल्हन की तरह सजाई गई अहिल्या की नगरी, देश विदेश से आए लोग

इंदौर में तीन दिन चलने वाला प्रवासी भारतीय सम्मेलन शुरू हो गया है। इस सम्मलेन के लिए इंदौर शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। सम्मेलन के मद्देनजर विशेष थीम के तहत सजे शहर के चौराहे और सड़कें सभी को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं।

इंदौर(Madhya Pradesh). इंदौर में तीन दिन चलने वाला प्रवासी भारतीय सम्मेलन शुरू हो गया है। इस सम्मलेन के लिए इंदौर शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। सम्मेलन के मद्देनजर विशेष थीम के तहत सजे शहर के चौराहे और सड़कें सभी को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं। शहरवासी भी इस भव्य सजावट को निहार रहे हैं। एबी रोड, एमजी रोड पर मौजूद मॉल सहित शहर की अन्य बड़ी-बड़ी इमारतों पर भी आकर्षक लाइटिंग इंदौर को नए ढंग से पेश कर रही है। 

सम्मलेन की शुरुआत इंदौर में विशेष आयोजन के तहत हो चुकी है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस सम्मलेन को संबोधित करते हुए प्रवासियों से कहा कि आप इंदौर आए हैं तो महाकाल लोक जाइएगा। और हां, एक बात जरूर कीजिएगा कि समय निकालकर सराफा बाजार में जरूर जाना। एक बार जाएंगे तो बार-बार जाने का मन करेगा। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी लोगों को संबोधित किया। सीएम ने एनआरआई से पूछा कि आप सब कैसे हैं। पहला दिन कैसे गुजरा। इंदौर ने सिर्फ पलक पावड़े नहीं बिछाएं, यहां तो होड़ लगी थी कि आपको अपने घर रुकवाएं। मंत्री ठाकुर ने सराफा की बात कही है, मैं तो कहता हूं कि आप सभी छप्पन दुकान भी जाइएगा। सीएम और केंद्रीय मंत्री की बात को आगे बढ़ाते हुए केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा मैं सराफा तो नहीं गया लेकिन कल रात 56 दुकान जरूर गया था।

Latest Videos

अनुराग ठाकुर ने की अर्थव्यवस्था की तारीफ़ 
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा पिछले साल भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। ये भारत के युवाओं का ही कमाल है कि पिछले आठ साल में हमारा देश दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट अप देश हो गया है। अस्सी हजार से ज्यादा स्टार्टअप भारत में है। जहां दुनिया कोरोना से लड़ रही थी, उस समय भारत के युवा अपने स्टार्टअप को यूनिकॉर्न का दर्जा दिलाने का काम कर रहे थे। उस समय भारत के 50 स्टार्टअप को यूनिकॉर्न का दर्जा मिला। 

एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक जब जगमग 
प्रवासी भारतीय सम्मलेन के लिए इंदौर में खूब तैयारियां की गई हैं। इंदौर के प्रभारी गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र ने सप्ताह भर पहले से ही लगातार तैयारियां का जायजा लिया। राजवाड़ा, कृष्णपुरा, बोलिया सरकार की छत्रियों पर भी लाइटिंग की गई है। एयरपोर्ट पर भी थीम बेस्ड फसाड लाइटिंग NRI के वेलकम के लिए लगाई गई है। बापट चौराहे से कार्यक्रम स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के बीच पहली बार सोलर ट्री और गजिबो लगाए गए हैं। पूरा शहर मेहमानों की अगवानी करता नजर आ रहा है।

सम्मेलन में पहुंचे सूरीनाम के राष्ट्रपति 
सम्मेलन में शिरकत करने वाले अतिथि लगभग पहुंच चुके हैं। शनिवार को कई मेहमान इंदौर पहुंचे। इनमें सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी भी शामिल हैं। सम्मलेन के लिए 10 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तुरंत बाद 11 जनवरी से ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन होगा, दोनों आयोजन 8 से 12 जनवरी तक होंगे।

इसे भी पढ़ें...

इंदौर में जुटेंगे टाटा, बिरला, अडानी समेत बड़े उद्योगपति, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से खुलेगी बड़े निवेश की राह

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'