राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। साथ में पत्नी सविता कोविंद भी हैं। महामहिम शुक्रवार शाम विशेष विमान से भोपाल पहुंचे। जहां एयरपोर्ट पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।
भोपाल (मध्य प्रदेश). राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। साथ में पत्नी सविता कोविंद भी हैं। महामहिम शुक्रवार शाम विशेष विमान से भोपाल पहुंचे। जहां एयरपोर्ट पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति ने रात राजभवन में ही बिताई। आज वह दो बड़े कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
आसमान से जमीन तक ऐसी कड़ी सुरक्षा
दरअसल, राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद दो दिन की यात्रा पर भोपाल आ रहे हैं। तीसरे दिन वह उज्जैन रवाना हो जाएंगे। वहीं उनकी सुरक्षा को लेकर पूरे शहर में प्रदेश सरकार ने तगड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। आसमान से लेकर जमीन तक नजर रखी जा रही है। उनकी सुरक्षा का जिम्मा पुलिस आयुक्त मकरंद देऊस्कर खुद संभाल रहे हैं। करीब दो हजार जवानों को तैनात किया है। इसके अलावा तीन डीआइजी और छह एसपी रैंक के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी का जायजा ले रहे हैं। सुरक्षा कुछ ऐसी है कि जहां-जहां राष्ट्रपति जाएंगे, वहां तीन किमी के क्षेत्र में ड्रोन से लेकर गुब्बारे तक उड़ाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।
डॉक्टर्स की स्पेशल टीम तैनात, हमीदिया और जेपी अस्पताल में बेड किए रिजर्व
प्रदेश सरकार की तरफ से राष्ट्रपति की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खान-पान से लेकर कार्यक्रम स्थल तक अलग-अलग टीमों को जिम्मेदारी दी गई है। हेल्थ विभाग की तरफ से प्रेसिडेंट के चेकअप के लिए 9 डॉक्टर्स की टीम राजभवन में तीन शिफ्ट में मौजूद रहेगी। उनके निकट सुरक्षा में जितने भी जवान लगाए गए हैं। उनका सबसे पहले आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव देखा इसके बाद ही उन्हें तैनात किया गया है। इमरजेंसी के लिए हमीदिया और जेपी अस्पताल में 6-6 बेड तैयार रखे हैं।
बिना शक्कर वाली खाएंगे गुलाब जामुन
बता दें कि आज दोपहर को राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद झीलों की नगरी भोपाल में ज्वार की रोटी, मल्टी ग्रेन आटे से बनी रोटी, टिंडा करी, मूंग दाल, भरवा परवल, लहसुनी पालक, भरवा करेला जैसी स्पेशल डिश खाएंगे। इतना ही नहीं वह भोपाल की बिना शक्कर वाली गुलाब जामुन का स्वाद भी चखेंगे। साथ ही नारियल पानी पिएंगे।
कुछ ऐसा है प्रिसिडेंट का कार्यक्रम
- सबसे पहले आज सुबह 10:35 बजे राजभवन से रवाना होकर सुबह 10:50 कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर जाएंगे।
- 11:00 से 12:00 बजे "वन नेशन-वन हेल्थ सिस्टम इज द नीड ऑफ ऑवर" कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- दोपहर 12:00 बजे कार्यक्रम स्थल से राजभवन के लिए रवाना होंगे।
- 12:30 पर राजभवन में लंच के साथ विश्राम करेंगे।
- 4:50 बजे राजभवन से मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचेंगे।
- यहां लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग व चिकित्सा शिक्षा विभाग के नवीन स्वास्थ्य संस्था भवनों के भूमि-पूजन करेंगे।
- 6 बजे कार्यक्रम स्थल से राजभवन के लिए रवाना।
- 29 मई सुबह 8:00 बजे राजभवन से भोपाल एयरपोर्ट से उज्जैन किए होंगे रवाना।