एमपी में पंचायत चुनाव के साथ सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, कहा- निर्विरोध चुनी गई महिलाएं तो मिलेगा शानदार इनाम

Published : May 27, 2022, 01:50 PM ISTUpdated : May 27, 2022, 06:59 PM IST
एमपी में पंचायत चुनाव के साथ सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, कहा- निर्विरोध चुनी गई महिलाएं तो मिलेगा शानदार इनाम

सार

पंचायतों को आदर्श बनाने के लिए चार कैटेगरी में पुरस्कार दिए जाएंगे। पहला आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर पंचायत का पुरस्कार, दूसरा जल परिपूर्ण पंचायत का पुरस्कार, तीसरा स्वच्छ, स्वस्थ एवं हरित पंचायत का पुरस्कार और महिला एवं बाल हितैषी पंचायत का पुरस्कार दिया जाएगा।  

भोपाल : मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीखों (MP Panchyat Chunav 2022 Date) के ऐलान के साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने गांव की महिलाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है। पंतायत को समरस विकास के लिए पुरस्कारों की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में निर्विरोध निर्वाचन और सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न होंगे, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। निर्विरोध सरपंच चुने जाने पर पंचायत को पांच लाख, दूसरी बार ऐसा होने पर सात लाख और अगर किसी पंचायत में पूरी तरह से महिलाएं निर्विरोध चुनी जाती हैं तो उन्हें 15 लाख की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

पंचायत चुनाव में प्रोत्साहन राशि

  1. किसी पंचायत में सरपंच का निर्विरोध निर्वाचन होने पर पंचायत को पांच लाख की राशि
  2. सरपंच पद पर लगातार दूसरी बार निर्विरोध निर्वाचन पर पंचायत को सात लाख की राशि
  3. पंचायत के सभी पंच और सरपंच निर्विरोध निर्वाचित होने पर सात लाख प्रोत्साहन राशि
  4. पंचायत में पंच और सरपंच के सभी पदों पर महिलाओं के निर्वाचित होने पर 12 लाख की प्रोत्साहन राशि
  5. पंचायत में पंच-सरपंच के सभी पदों पर महिलाओं का निर्वाचन निर्विरोध होने पर पंचायत को 15 लाख की राशि

पंचायतों को आदर्श बनाने चार कैटेगरी में सम्मान

  1. आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर पंचायत का पुरस्कार
  2. जल परिपूर्ण पंचायत का पुरस्कार
  3. स्वच्छ, स्वस्थ एवं हरित पंचायत का पुरस्कार
  4. महिला एवं बाल हितैषी पंचायत का पुरस्कार

हर वर्ग के लिए तीन पुरस्कार
प्रथम पुरस्कार- 50 लाख रुपए
द्वितीय पुरस्कार - 25 लाख रुपए
तृतीय पुरस्कार - 15 लाख रुपए

 

https://hindi.asianetnews.com/madhya-pradesh/mp-panchyat-chunav-2022-cm-shivraj-singh-chouhan-announcement-of-incentives-for-choosing-women-unopposed-stb-rcj8i5

कब होंगे पंचायत चुनाव
बता दें कि एमपी में 25 जून से आठ जुलाई तक तीन चरणों में मतदान होंगे। 25 जून को पहले चरण की वोटिंग होगी। एक जुलाई को दूसरा चरण और आठ जुलाई को तीसरे चरण का मतदान होगा। सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे। राज्य बैलेट पेपर से त्रिस्तरीय चुनाव कराए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें
MP में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान : तीन चरणों में होगी वोटिंग, जानिए कब-कब डाले जाएंगे वोट

CM शिवराज ने कलेक्टर को लगाई फटकार, कहा-जब मैं बोल रहा हूं तो तुम्हें मेरे सामने बोलने का अधिकार नहीं

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी