MP में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान : तीन चरणों में होगी वोटिंग, जानिए कब-कब डाले जाएंगे वोट

Published : May 27, 2022, 01:14 PM ISTUpdated : May 27, 2022, 07:05 PM IST
MP में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान : तीन चरणों में होगी वोटिंग, जानिए कब-कब डाले जाएंगे वोट

सार

राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने बताया कि बारिश के कारण पंचायत चुनाव पहले ही कराए जा रहे हैं। राज्य के सभी पंचायत क्षेत्र में आचार संहिता लागू की जा रही है। हालांकि नगरीय निकाय इसके दायरे में नहीं आएंगे।

भोपाल : मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव (MP Panchyat election 2022) की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। राज्य में तीन चरण में चुनाव कराए जाएंगे। शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि पहले चरण में 25 जून को वोटिंग होगी। एक जुलाई को दूसरा चरण और आठ जुलाई को तीसरे चरण का मतदान होगा। सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे। राज्य बैलेट पेपर से त्रिस्तरीय चुनाव कराए जाएंगे। इसके साथ ही प्रदेशभर में आचार संहिता भी लागू कर दी गई है।

30 मई से नामांकन
इस बार चार लाख पदों के लिए पंचायत चुनाव में वोटिंग होगी। 30 मई से नामाकंन पत्र भरे जा सकेंगे। जबकि नाम वापसी की आखिरी तारीख 10 जून होगी। इस दिन दोपहर तीन बजे तक कोई भी कैंडिडेट अपना नाम वापस ले सकता है। पहले फेज में 115 जनपद पंचायतों में 25 जून को मतदान डाला जाएगा। 27,049 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। दूसरे चरण में 106 जनपद पंचायतों में वोटिंग होगी। इस चरण के लिए कुल 23 हजार 988 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जबकि तीसरे और आखिरी चरण में सिर्फ 92 जनपद पंचायतों में ही वोटिंग होगी। इस चरण में 20 हजार 606 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 

इस दिन मतगणना
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि पांच जिलों में एक चरण, आठ जिलों में दो चरण और 39 जिलों में तीन चरणों में वोटिंग होगी। आठ जुलाई को मतदान खत्म होने के छह दिन बाद 14 जुलाई को काउंटिंग होगी। इसी दिन परिणाम आएंगे। जिला पंचायत सदस्यों के मतों की गिनती 15 जुलाई को की जाएगी। 

चुनाव से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें

  • 30 मई से नामांकन
  • 06 जून नामांकन की आखिरी तारीख
  • 10 जून नाम नाम वापस लेने की अंतिम तारीख
  • 10 जून को चुनाव चिन्ह का आवंटन
  • 28 जून पहले चरण का मतदान
  • 04 जुलाई दूसरे चरण की वोटिंग
  • 11 जुलाई तीसरे चरण का मतदान
  • 14 जुलाई को ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत की मतगणना
  • 15 जुलाई जिला पंचायत सदस्य का परिणाम 
     

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सौतेली बेटी से बार-बार रेप, मां-बेटी का अश्लील वीडियो भी बनाया...अब आरोपी को डबल उम्रकैद
'टेररिस्ट ग्रुप का पैसा आपके खाते में आया है' इस डर में महिला Digital Arrest-29 लाख साफ