मध्यप्रदेश में प्लेन क्रैश, विमान गिरते ही हुआ चकनाचूर, दोनों पायलटों की मौके पर मौत

Published : Jan 04, 2020, 11:41 AM ISTUpdated : Jan 04, 2020, 11:58 AM IST
मध्यप्रदेश में  प्लेन क्रैश, विमान गिरते ही हुआ चकनाचूर, दोनों पायलटों की मौके पर मौत

सार

मध्य प्रदेश के सागर जिले में शुक्रवार रात 10 बजे एक निजी विमानन अकादमी का प्लेन क्रैश हो गया। जिसमें सवार दो पायलटों की मौके पर मौत हो गई

भोपाल. मध्य प्रदेश के सागर जिले में शुक्रवार रात एक निजी विमानन अकादमी का प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे मौके पर पायलट अशोक मकवाना और ट्रेनी पीयूष चंदेल की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा घने कोहरे की वजह से हुआ है।

हवाईपट्टी पर उतरने से पहले हुआ क्रैश 
दरअसल, शुक्रवार रात 10 बजे जिले के ढाना में हवाईपट्टी पर उतरने जा रहा था, इस दौरान वह पहले ही एक खेत में क्रैश हो गया। पुलिस अधिकारी एसपी अमित सांघी के अनुसार, मारे गए दोनों युवक मुंबई के रहने वाले थे। दोनों  जो विमान गिरा है वह ‘चाइम्स एकेडमी’ का था। पायलट ने करीब 8.30 पर उड़ान भरी थी। दोनों ट्रेनी इस बात कोई अंदाजा नहीं था कि कुछ देर बाद इतना घना कोहरा हो जाएगा कि रनवे ही नहीं दिखाई देगा।

सारी सुविधाओं से लैस था विमान
वहीं इस हादसे पर एकेडमी के प्रशासक राहुल शर्मा ने कहा- यह विमान सना 172 था, जो सारी सुविधाओं से लैस था। क्रैश होने के पीछे खराब मौसम है,जिसके के कारण यह दुर्घटना हुई है। उन्होंने बताया कि  प्लेन उड़ाने के ट्रेनिंग शेड्यूल में रात में एक उड़ान भी शामिल है।

विमान गिरते ही हो गया चकनाचूर
पुलिस के अनुसार, खेत में उतरते ही विमान चकनाचूर हो गया और दोनों पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए। ​घटना की जानकारी मिलते ही एकेडमी के अधिकारी घटना स्थल पहुंचे और दोनों घायलों को सागरश्री हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया
हादसे में पायलट और सह पायलट की मौत पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ट्वीट कर सागर की ढाना हवाई पट्टी पर प्रशिक्षु पायलट की मौत पर शोक व्यक्त किया। प्रदेश के सागर की ढाना हवाई पट्टी पर एक विमान हादसे में दो प्रशिक्षु पायलेट की मौत का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।

 

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी