मध्यप्रदेश में प्लेन क्रैश, विमान गिरते ही हुआ चकनाचूर, दोनों पायलटों की मौके पर मौत

मध्य प्रदेश के सागर जिले में शुक्रवार रात 10 बजे एक निजी विमानन अकादमी का प्लेन क्रैश हो गया। जिसमें सवार दो पायलटों की मौके पर मौत हो गई

भोपाल. मध्य प्रदेश के सागर जिले में शुक्रवार रात एक निजी विमानन अकादमी का प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे मौके पर पायलट अशोक मकवाना और ट्रेनी पीयूष चंदेल की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा घने कोहरे की वजह से हुआ है।

हवाईपट्टी पर उतरने से पहले हुआ क्रैश 
दरअसल, शुक्रवार रात 10 बजे जिले के ढाना में हवाईपट्टी पर उतरने जा रहा था, इस दौरान वह पहले ही एक खेत में क्रैश हो गया। पुलिस अधिकारी एसपी अमित सांघी के अनुसार, मारे गए दोनों युवक मुंबई के रहने वाले थे। दोनों  जो विमान गिरा है वह ‘चाइम्स एकेडमी’ का था। पायलट ने करीब 8.30 पर उड़ान भरी थी। दोनों ट्रेनी इस बात कोई अंदाजा नहीं था कि कुछ देर बाद इतना घना कोहरा हो जाएगा कि रनवे ही नहीं दिखाई देगा।

Latest Videos

सारी सुविधाओं से लैस था विमान
वहीं इस हादसे पर एकेडमी के प्रशासक राहुल शर्मा ने कहा- यह विमान सना 172 था, जो सारी सुविधाओं से लैस था। क्रैश होने के पीछे खराब मौसम है,जिसके के कारण यह दुर्घटना हुई है। उन्होंने बताया कि  प्लेन उड़ाने के ट्रेनिंग शेड्यूल में रात में एक उड़ान भी शामिल है।

विमान गिरते ही हो गया चकनाचूर
पुलिस के अनुसार, खेत में उतरते ही विमान चकनाचूर हो गया और दोनों पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए। ​घटना की जानकारी मिलते ही एकेडमी के अधिकारी घटना स्थल पहुंचे और दोनों घायलों को सागरश्री हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया
हादसे में पायलट और सह पायलट की मौत पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ट्वीट कर सागर की ढाना हवाई पट्टी पर प्रशिक्षु पायलट की मौत पर शोक व्यक्त किया। प्रदेश के सागर की ढाना हवाई पट्टी पर एक विमान हादसे में दो प्रशिक्षु पायलेट की मौत का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live