
रायसेन. मध्य प्रदेश की एक महिला नायब तहसीलदार अचानक सुर्खियों में आ गई हैं। जिनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जहां मैडम जी कोरोना के कहर से बचने के लिए अपने ड्राइवर से अपनी पैरों की जूतियां सैनेटाइज कराती दिख रही हैं।
ड्राइवर से सैनिटाइज कराई जूतियां
दरअसल, यह नायब तहसीलदार मैडम रायसेन जिले में पदस्थ हैं। जिनका नाम शिवांगी खरे है, वह अपने ड्राइवर बबलू मालवीय से जूतियों को सैनेटाइज करवा रही हैं। किसी ने तभी इस तस्वीर को मोबाइल से खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
इलाके के दौर पर निकलीं थी मैडम
स्थानीय लोगों के मुताबिक, नायब तहसीलदार मैडम कोरोना संक्रमण के चलते अपने इलाके के दौरे पर निकली थीं। लौटते वक्त जब वो गाड़ी में बैठने लगीं तो उन्होंने पहले अपनी जूतियां सैनेटाइज करवाईं फिर जाकर वह कार में बैठी।
मैडम पर लोग कई तरह के कर रहे कमेट्स
फोटो वायरल होने के बाद से लोगों ने मैडम पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उनका कहना है कि कर्मचारियों के साथ इस तरह का व्यवहार करना क्या उचित है। ऐसे तमाम सवालों के साथ शिवांगी खरे की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है। देखना यह है कि शासन अब इस मामले में उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करता है या नहीं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।