नायब तहसीलदार मैडम ने ड्राइवर से सैनेटाइज करवाईं अपने पैरों की जूतियां, तस्वीर हो रहीं वायरल

यह नायब तहसीलदार मैडम रायसेन जिले में पदस्थ हैं। जिनका नाम शिवांगी खरे है, वह अपने दलित ड्राइवर बबलू मालवीय से जूतियों को सैनेटाइज करवा रही हैं। किसी ने तभी किसी ने इस तस्वीर को मोबाइल से खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 13, 2020 1:55 PM IST / Updated: Jun 13 2020, 07:28 PM IST

रायसेन. मध्य प्रदेश की एक महिला नायब तहसीलदार अचानक सुर्खियों में आ गई हैं। जिनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जहां मैडम जी कोरोना के कहर से बचने के लिए अपने ड्राइवर से अपनी पैरों की जूतियां सैनेटाइज कराती दिख रही हैं।

ड्राइवर से सैनिटाइज कराई जूतियां
दरअसल, यह नायब तहसीलदार मैडम रायसेन जिले में पदस्थ हैं। जिनका नाम शिवांगी खरे है, वह अपने ड्राइवर बबलू मालवीय से जूतियों को सैनेटाइज करवा रही हैं। किसी ने तभी इस तस्वीर को मोबाइल से खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। 

Latest Videos

इलाके के दौर पर निकलीं थी मैडम
स्थानीय लोगों के मुताबिक, नायब तहसीलदार मैडम कोरोना संक्रमण के चलते अपने इलाके के दौरे पर निकली थीं। लौटते वक्त जब वो गाड़ी में बैठने लगीं तो उन्होंने पहले अपनी जूतियां सैनेटाइज करवाईं फिर जाकर वह कार में बैठी।

मैडम पर लोग कई तरह के कर रहे कमेट्स
फोटो वायरल होने के बाद से लोगों ने मैडम पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उनका कहना है कि कर्मचारियों के साथ इस तरह का व्यवहार करना क्या उचित है। ऐसे तमाम सवालों के साथ शिवांगी खरे की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है। देखना यह है कि शासन अब इस मामले में उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करता है या नहीं।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, जानें कब आएगा रिजल्ट । Maharashtra Jharkhand Election
सलमान खान नहीं बाबा सिद्दीकी के बाद अब लॉरेंस की रडार पर है ये कॉमेडियन
सलमान खान, सगुनप्रीत, कौशल... कौन-कौन है लॉरेंस बिश्नोई के टॉप 5 टारगेट?
2 दिन रहेगी Sharad Purnima 2024, कब बनाएं खीर और कब करें व्रत, जानें सबकुछ
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई