अपनी सास को सिर्फ इसलिए पीटने लगी बहू, बेटे ने भी रस्सी से बांधकर मारा, कहते हैं- मनहूस हो तुम

Published : Jun 19, 2022, 03:35 PM IST
अपनी सास को सिर्फ इसलिए पीटने लगी बहू, बेटे ने भी रस्सी से बांधकर मारा, कहते हैं- मनहूस हो तुम

सार

थाने पहुंची पहुंची ने थानेदार के सामने रोकर अपनी शिकायत सुनाई। सास ने बताया कि बहू मेरा चेहरा देखना पसंद नहीं करती है। मुझे मनहूस कह कर रस्सी से बांध देती है और पीटती है। मेरा बेटा भी उसी का साथ देता है।  

राजगढ़. सास-बहू के कई झगड़े आपने सुने होंगे। लेकिन मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में एक हैरान कर देना वाला मामला समाने आया है। यहां एक बहू अपने सास को सिर्फ इसलिए मारने लगी कि उसे सुबह-सुबह सास को चेहरा दिखाई दिया। बहू कहती है कि उसे सास का चेहरा देखना पसंद नहीं है। मामले का खुलासा तब हुआ जब शिकायत लेकर एक 60 साल की बुजुर्ग महिला, थाने पहुंची और पुलिसकर्मियों को अपनी दर्दभरी कहानी बताई। सास ने बताया कि बहू मेरा चेहरा देखना पसंद नहीं करती है। मुझे मनहूस कह कर रस्सी से बांध देती है और पीटती है। मेरा बेटा भी उसी का साथ देता है।  

दरअसल, ये मामला राजगढ़ जिले के लसुलड़ी गांव का है। यहां रहने वाली 60 साल की बुजुर्ग गुलाब बाई ने अपने बेटे और बहू के खिलाफ अब मामला दर्ज कराया है। पीड़ित गुलाब बाई के की शिकायत के अनुसार, बहू कहती है कि सुबह-सुहह तेरा चेहरा देख लिया है तो अब मेरा पूरा दिन खराब हो जाएगा। 

क्या कहा महिला ने
थाने पहुंची पहुंची ने थानेदार के सामने रोकर अपनी शिकायत सुनाई। उसने बताया कि बेटे मोहन तंवर और बहू आशा ने घर से निकाल दिया है। मैं और मेरी 20 साल की बेटी घर के पास ही बने एख कमरे में जीवन काट रहे हैं। घर खर्च चलाने के लिए मजदूरी करते हैं। उसने बताया कि जब शनिवार को मैं अपने कमरे के बाहर थी तभी मेरी बहू आ गई और मुझे देखकर उसने कहा कि सुबह-सुबह तेरा चेहरा देख लिया है अब मेरा दिन खराब हो जाएगा और मुझे झाड़ू से पीटने लगी। 

बहू के बाद जब बेटा बाहर आया तो उसने भी मुझे पीटा। जब मैंने भागने की कोशिश की तो मुजे रस्सी से बांध दिया। इसके साथ ही मेरे मुंह में कपड़ा डाल दिया ताकि में शोर नहीं कर सकूं। महिला ने पुलिसकर्मी से न्याय की मांग की है।

इसे भी पढ़ें- father's day: बेटी के सपने के लिए पिता ने बेच दिया था घर, चाय बेचकर पाला परिवार, फिर बेटी ने रचा इतिहास

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ग्वालियर : कांस्टेबल ड्यूटी से लौटा और लगा ली फांसी, दर्दनाक था बेडरूम का दृश्य
हरियाणा में कोहरे का कहर: रेवाड़ी के हाइवे पर भिड़ीं बसें, मची-चीख पुकार