
रतलाम. मध्य प्रदेश के रतलाम से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां 10वीं की छात्रा ने हॉस्टल में जहर खाकर सुसाइड कर लिया। हैरानी की बात यह है कि छात्रा दिवाली की छुट्टी मनाकर अपने घर से लौटी थी, लेकिन लौटते ही उसने मौत को गले लगा लिया। आज से उसके हाफ ईयरली एग्जाम भी शुरू हुए हैं। इस घटना से हॉस्टल और स्कूल में हड़कंप मच गया।
जवाहर नवोदय विद्यालय के स्टूडेंट में हड़कंप
दरअसल, यह दर्दनाक मामला रतलाम जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय की हॉस्टल का है। दसवीं में पढ़ने वाली 15 साल की छात्रा ने 1 नवंबर की रात जहर खा लिया। आनन-फानन में हॉस्टल के अधिकारी उसे लेकर जावरा के अस्पताल में लेकर पहुंचे। जैसे बच्ची के परिजन पहुंचे तो उसे यहां से उसे रतलाम के प्राइवेट अस्पताल में रेफर किया गया। लेकिन यहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
परिवार के साथ मनाई दिवाली और आते ही किया सुसाइड
मृतक छात्रा की पहचान रीता मड़ईया (15) के रुप में पुलिस ने की है। जो मूल रूप से जिले के सैलाना के कलवानी सरवन की रहने वाली थी। वह JNV कालूखेड़ा में रहकर ही पढ़ाई कर रही थी। कुछ दिन पहले ही वो अपने परिवार के साथ दिवाली मनाकर घर से वापस लौटी थी। अभी तक बच्ची के सुसाइड करने की वजह का पता नहीं लग सका है। वहीं मामले की जांच कर रहे जावरा CSP अभिषेक आनंदर ने बताया कि पुलिस पता लगा रही है कि छात्रा ने ये कदम क्यों उठाया। मौके से टीम को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं हम स्कूल मैनेजमेंट और छात्रा के दोस्तों से भी पूछताछ कर रहे हैं। इसके अलावा उसके परिजनों से भी बात की जा रही है।
यह भी पढ़े- रिश्वत का ऐसा मामला ना देखा और ना सुना होगा: गटर से निकाले रुपए, साबुन से धोया फिर धूप में सुखाया और...
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।