7वीं पत्नी का खतरनाक कदम: पति को उतारा मौत के घाट, फिर 12 घंटे लाश के पास बैठी रही...कहानी शॉकिंग है!

Published : Dec 29, 2022, 10:31 AM IST
 7वीं पत्नी का खतरनाक कदम: पति को उतारा मौत के घाट, फिर 12 घंटे लाश के पास बैठी रही...कहानी शॉकिंग है!

सार

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में सातवीं पत्नी ने अपने पति की खौफनाक तरीके से हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस को एक्सीडेंट की मनगढंत कहानी सुनाते हुए बताया कि रात 2 बजे पति खून से लथपथ होकर घर आए। उनको उठाया, लेकिन वह उठ नहीं सके।

रतलाम. मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से एक शॉकिंग वारदात सामने आई है। जहां एक महिला ने लोहे के रॉड मारकर पति की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी। लाश को करीब 12 घंटे तक कमरे में रखा। इसके बाद लोगों के सामने एकदम फिल्मी कहानी गढ़ दी। लोगों को उस पर यकीन भी हो गया, लेकिन एक गलती से उसका सारा राज खुल गया। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी महिला मृतक युवक की 7वें नंबर यानि सातवीं पत्नी  है।

शॉकिंग क्राइम में कोर्ट में पेश होगी महिला
दरअसल, यह मामला रतलाम के सिमलापाड़ा गांव की है। जहां यह पूरी वारदात सोमवार देर रात की है, जहां संतोषी बाई नाम की महिला ने अपने पति प्रमेश सिंगाड़ (45) की हत्या की है। लेकिन इसका खुलसा बुधवार शाम को पुलिस ने किया है। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। टीआई दीपक मंडलोई ने बताया कि गुरूवार को  महिला को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। 

शरीर से खून टपक रहा था, कपड़े फटे हुए थे
पति की हत्या करने के बाद दूसरे दिन महिला ने परिवार और पड़ोसियों को झूठी कहानी सुनाई। महिला ने बताया कि रात 2 बजे पति खून से लथपथ होकर घर आए थे। पूरे शरीर से खून टपक रहा था, कपड़े फटे हुए थे। मैंने जब उनसे पूछा तो उन्होंने एक्सीडेंट होने की बात बताई। रात होने के कारण हम उनको अस्पताल लेकर नहीं जा सके। सुबह जब उनको उठाया तो वह नहीं उठे, उनकी सांसे थम चुकी थीं। लेकिन लोगों को उसकी इस मनगढ़ंत काहनी पर यकीन नहीं हुआ। इसलिए सूचना देकर पुलिस को बुलाया।

शराब के नशे में पति ने पूरे परिवार को पीटना किया शुरू
पुलिस ने जब महिाला और उसकी बेटियों से कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गईं और सारी कहानी उगल दी। महिला ने कहा कि खेत में काम करने क बाद पति प्रमेश मइड़ा सोमवार रात 2 बजे घर पहुंचा था। उसने शराब पी रखी थी, घर पहुंचते ही वह गालियां देने लगा। घर से बाहर निकलने की धमकी देने लगा। जब बेटियों ने टोका तो उनके साथ भी मारपीट करने लगा। फिर उसने लोहे की रॉड मेरी पीट में दे मारी। इसके बाद संतोष बाई ने उससे लोहे की रॉड छीनकर हाथ-पैर पर मारना शुरू कर दिया। लगातार मारने से उसके पैर के पंजे और हाथ की कलाई की हड्डी टूट गई। ज्यादा खून बहने से युवक की मौक पर ही मौत हो गई।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ये है धर्मेंद्र का असली फैन: बर्थडे पर भोपाल में पूरे दिन फ्री चला रहे ऑटो
मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर