
जबलपुर (मध्य प्रदेश). 26 जनवरी के दिन भारत देश आज अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इसी बीच मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में झांकी में शामिल एक विशाल ड्रोन उड़ते-उड़ते अचानक गिर गया। जिसमें एक महिला कलाकार बुरी तरह से घायल हो गई है। इस हादसे में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं। यह पूरा हादसा वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया।
भारी भरकम ड्रोन महिला के सिर पर आ गिरा
दरअसल, जबलपुर के रविशंकर स्टेडियम में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जा रहा था। जहां अचानक झांकी में शामिल एक भारी भरकम ड्रोन नृत्य कलाकार इंदु कुंजाम नाम की महिला के ऊपर आ गिरा। ड्रोन की चपेट में आई महिला के सिर पर गंभीर चोट आई है। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नीचे उतरते वक्त हुआ ये बड़ा हादसा
बता दें कि इस ड्रोन को जबलपुर कृषि विश्वविद्यालय द्वारा निर्मित किया गया था। बताया जा रहा है कि ड्रोन से कीटनाशक के छिड़काव का प्रदर्शन किया जा रहा था। इसी दौरान कुंजाम और उसके साथ आई युवती गायत्री कुंजाम आदिवासी विभाग की झांकी में शामिल होकर पारंपरिक शैला नृत्य कर रहीं थीं। लेकिन ड्रोन के नीचे उतरते वक्त किसी तकनीकि खामी से ड्रोन ऑपरेटर ने ड्रोन से नियंत्रण खो दिया। जिससे यह हादसा हो गया।
मंत्री की मौजूदगी में गिरा यह ड्रोन
बता दें कि गणतंत्र दिवस के इस समारोह में मध्य प्रदेश सरकार के मिनिस्टर और जबलपुर के प्रभारी मत्री गोपाल भार्गव भी शामिल थे। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस दौरान वह वहीं पर मौजूद थे। जिन्होने अधिकारियों को महिलाओं के इलाज करवाने के निर्देश दिए। वहीं सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।