मध्यप्रदेश की सबसे लंबी सुरंग बनकर तैयार, जानिए क्या है इसकी खासियत...लोगों को क्या होगा इससे फायदा

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में राज्य की सबसे बड़ी टनल बनकर तैयार है। जिसका लोकार्पण केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शनिवार 10 दिसंबर के दिन करेंगे। इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य नेता मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

रीवा (rewa). मध्य प्रदेश की जनता को आज बड़ी सौगात मिलने जा रही है। जिससे लाखों लोगों को यात्रा के दौरान समय बचेगा। दरअसल रीवा जिले में एक 2.28 किलोमीटर लंबी टनल का निर्माण किया गया है। इसका बजट करीब 1004 करोड़ रुपए है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इसका लोकार्पण आज यानि शनिवार 10 दिसंबर के दिन करेंगे। इससे बनने से रीवा से सीधी की बीच 7 किमी की दूरी कम हो जाएगी, साथ ही जिले को सोलर बिजली उत्पादन के अलावा ये एक और गौरव मिलने वाला है। मोहनिया घाटी टनल क्यो है खास जानिए इस खबर में।

Latest Videos

क्या है टनल की खासियत
जिले में इस टनल के बनने का इंतजार लोग काफी समय से कर रहे थे,इसके बनने बाद अब लोकार्पण होने के बाद लोगों को कई सुविधाएं मिलने वाली है। आइए जानते है क्या है इस सुरंग में क्या है खास...

लगे है हाइटेक कैमरे, फायर कंट्रोल सिस्टम- रीवा के मोहनिया घाटी टनल में सुरक्षा को देखते हुए 2.8 किमी लंबी सुरंग में 50 से अधिक कैमरे लगाए गए है। इसके साथ ही किसी घटना के होने पर फायर कंट्रोल सिस्टम लगाए गए है।

हाइटेक लाइटिंग व इमरजेंसी अनाउंसमेंट- इस टनल के अंदर अंधेरे को दूर करने के लिए अत्याधुनिक लाइटिंग का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा किसी इमरजेंसी के समय कॉलिंग सुविधा दी गई है।

कम होगी दूरी, घाटी के घुमाव से मिलेगा छुटकारा- इस टनल के चालू होने से रीवा से सीधी की दूरी करीब 7 किमी तक कम हो जाएगी इसके साथ ही मोहनिया घाटी के घुमावदार व खतरनाक चढ़ाई से भी लोगों को निजात मिलेगी। इसके चालू होने से घाटी में होने वाले सड़क हादसों में कमी आएगी।

6 लेन के साथ अंडर पास सुविधा- इस टनल की लंबाई 2.28 किमी है जिसमे वाहनों के आने जाने के लिए 3- 3 लेन बने है इसके अलावा इसमें अंडर पास सुविधा दी गई है, जिसके चलते कोई भी वाहन बीच रास्ते से वापस भी लौट सकता है। इस टनल के निर्माण से वन्य जीव भी आसानी से पहाड़ के ऊपर घूम सकेंगे व वाहनों से हादसों का शिकार नहीं होंगे।

ये शेड्यूल रहेगा केंद्रीय मंत्री का
केंद्रीय परिवहन मंत्री इस टनल के लोकार्पण के लिए 12:45 पर चोरहटा हवाई पट्टी पर उतरेंगे वहां कभी हेलीकॉप्टर तो कभी कार से सफर करते हुए 1:30 बजे करीब मोहनिया टनल पहुंचेगे। इसके बाद सुरंग के मुख्य द्वार पर लगे 100 फीट के झंडे को फहराएंगे। इसके बाद मोहनिया सुरंग के पास ही रखी गई जनसभो को संबोधित करने के बाद टनल का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद में 4 बजे तक वे नागपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। इसके पहले वे कई अन्य सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।

ये लोग होंगे कार्यक्रम में शामिल
मोहनिया टनल के लोकार्पण कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान, सेंट्रल सड़क परिवहन राज्य मंत्री जनरल बीके सिंह, विस अध्यक्ष गिरीश गौतम, लोक निर्माण मिनिस्टर गोपाल भार्गव व ग्रामीण विकास व पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री रामखेलावन पटेल के साथ कई मंत्री, सांसद व विधायकों के शामिल होने की खबर सामने आ रही है।

वीडियो में देखे सुरंग के अंदर का नजारा.......

यह भी पढ़े- नितिन गड़करी ने मध्य प्रदेश में भरे मंच से मांगी जनता से माफी, तालियां बजाते रहे लोग, ये थी वजह

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच