रीवा में तेज रफ्तार का कहरः बच्चों को स्कूल ले जा रहे वाहन को बस ने मारी टक्कर, 2 की गई जान 20 से अधिक घायल

मध्य प्रदेश के रीवा शहर में तेज रफ्तार बस ने बच्चों को स्कूल ले जा रही पिकअप वाहन को मारी जोरदार टक्कर। घटना के बाद बच्चों के बीच मची चीख पुकार। हादसे में दो बच्चों की गई जान 20 से अधिक बच्चे हुए घायल।

Asianet News Hindi | Published : Dec 20, 2022 1:56 PM IST / Updated: Dec 20 2022, 07:56 PM IST

रीवा (Rewa).मध्य प्रदेश के रीवा शहर में मंगलवार के दिन भीषण सड़क हादसा सामने आया है। यहां तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। बच्चों को स्कूल ले जा रही पिकअप वैन पर बस ने जोरदार टक्कर मार दी। एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि दो बच्चो की मौत हो गई वहीं 20 से अन्य छात्र घायल हो गए है, जिसमें से चार की हालात सीरियस बनी हुईं है। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। हादसा पनवार थाना क्षेत्र के जवा- डभोरा मार्ग के  पटियारी गांव के पास हुआ। पनवार थाना मामले की जांच कर रहा है।

तेज रफ्तार बस ने मारी बच्चों से सवार वाहन को टक्कर
घटना मंगलवार की सुबह उस समय हुई जब पिकअप बच्चों को लेकर स्कूल की और जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने उसे टक्कर मार दी (over speed bus hit pickup)। घटना के समय वाहन में करीब 35 बच्चे सवार थे। वाहनों की टक्कर इतनी भयानक थी की मौके पर ही एक छात्रा की जान चली गई वहीं एक बच्ची इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते पर दम तोड़ दिया। वहीं 8 से 10 साल की उम्र के 20 से ज्यादा बच्चें घायल हो गए। जिनमें से 4 की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं परिजनों को एक्सीडेंट की खबर मिलते ही बौखलाए हुए पहले घटनास्थल  पहुंचे फिर हॉस्पिटल तक की दौड़ लगा दी। घटना में गंभीर रूप से घायल बच्चों को बेहतर इलाज के लिए रीवा स्थित संजय गांधी हॉस्पिटल में रेफर किया गया है। (road accident). 

Latest Videos

मौके से फरार हुआ ड्राइवर, आरोपियों पर होगी कार्रवाही
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को पिकअप वाहन से आसपास के लोगों की मदद से बाहर निकलवाया और इलाज के लिए पास के सामुदायिक भवन भिजवाया वहीं गंभीर घायलों को हॉस्पिटल भिजवाया। घटना के बाद से ही बस चला रहे ड्राइवर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद यातायात विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। 

घटना में अपने बच्चों की ऐसी दुर्दशा देखकर परिजनों का रो रोककर बुरा हाल है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की गुजारिश की है। पुलिस ने दोनों मृतको के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी में रखवाया। पुलिस आरोपी बस चालक और कंडक्टर की तलाश में जुटी।

यह भी पढ़े-  राजस्थान में फिर से मौत का कोहरामः इतने भीषण थे दोनो हादसे की टुकड़ों में बंटे शरीर, इलाके में फैली दहशत

Share this article
click me!

Latest Videos

तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election