हिंदुओं को हिंदू बने रहना है तो अखंड भारत बनाना होगा: मोहन भागवत

RSS के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि हिंदुओं को हिंदू बने रहना है तो अखंड भारत बनाना होगा। उन्होंने हिंदुओं की घटती संख्या पर चिंता व्यक्त की। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 27, 2021 5:59 PM IST / Updated: Nov 27 2021, 11:31 PM IST

ग्वालियर: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि हिंदुओं को हिंदू बने रहना है तो अखंड भारत बनाना होगा। उन्होंने हिंदुओं की घटती संख्या पर चिंता व्यक्त की। 

मोहन भागवत ने कहा कि आप देखेंगे कि हिंदुओं की संख्या और ताकत कम हो गई है। हिंदुत्व की भावना कम हो गई है। अगर हिंदू चाहते हैं कि वे हिंदू बने रहें तो भारत को अखंड बनना होगा। मोहन भागवत ने कहा कि हिन्दू के बिना भारत नहीं और भारत के बिना​ हिन्दू नहीं। भारत टूटा और पाकिस्तान बना, क्योंकि हम इस भाव को भूल गए कि हम हिन्दू हैं। वहां के मुसलमान भी भूल गए। खुद को हिन्दू मानने वालों की पहले ताकत कम हुई फिर संख्या कम हुई। इसलिए पाकिस्तान भारत नहीं रहा।

बता दें कि मोहन भागवत ने शुक्रवार को भारत के बंटवारे पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि 1947 में देश का जो बंटवारा हुआ, उससे कोई भी खुश नहीं है। विभाजन ने कभी ना खत्म होने वाला दर्द दिया है जो तभी खत्म होगा जब विभाजन निरस्त होगा। खून की नदियां न बहे इसके लिए विभाजन के प्रस्ताव को स्वीकार किया गया था। नहीं करते तो जितना खून बहता उससे कई गुणा अधिक खून उस समय बहा और आज तक बह रहा है।

ये भी पढ़ें

विभाजन से न भारत खुश है न पाकिस्तान, बंटवारा खत्म करके ही दूर होगा दर्द: मोहन भागवत

दक्षिण अफ्रीका से बेंगलुरु आए 2 लोग कोरोना पॉजिटिव, Omicron नहीं Delta वेरिएंट से हैं संक्रमित

Jammu-Kashmir: हिजबुल मुजाहिद्दीन आतंकवादियों के दो मददगार अरेस्ट, भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद
 

Share this article
click me!