बेटे को पैरोल दिलाने परिजनों ने थाने के बाहर रख दी उसकी मां की लाश, लेकिन हंगामा किया, तो पड़े चांटे

Published : Sep 19, 2020, 05:47 PM IST
बेटे को पैरोल दिलाने परिजनों ने थाने के  बाहर रख दी उसकी मां की लाश, लेकिन हंगामा किया, तो पड़े चांटे

सार

इंदौर में जेल में बंद एक शख्स को उसकी मां के निधन के बाद पैरोल दिलवाने परिजनों ने थाने में हंगामा कर दिया। कुछ परिजन कैदी की मां की लाश लेकर थाने पहुंच गए। वे वहां सर्टिफिकेट मांगने को लेकर हंगामा करने लगे। इसी सर्टिफिकेट से बेटे को कोर्ट पैरोल मंजूर करती। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें चांटे मारकर भगाया। वहीं, पुलिस का तर्क है कि वे सर्टिफिकेट दे चुके थे, परिजन शख्स के एक अन्य मामले को लेकर विवाद करने लगे थे।  

इंदौर, मध्य प्रदेश. थाने में लाश रखकर हंगामा करने पहुंचे लोगों को पुलिस ने चांटे मारकर खदेड़ दिया। इसे लेकर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं। ये लोग इंदौर में जेल में बंद एक शख्स को पैरोल दिलवाने के लिए उसकी मां की लाश लेकर थाने पहुंचे थे। वे पुलिस से सर्टिफिकेट मांग रहे थे, ताकि इस आधार पर कोर्ट आरोपी की पैरोल मंजूर कर सके। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें चांटे मारकर भगाया। वहीं, पुलिस का तर्क है कि वे सर्टिफिकेट दे चुके थे, परिजन शख्स के एक अन्य मामले को लेकर विवाद करने लगे थे। यह घटनाक्रम शनिवार को परदेशीपुरा थाने में देखने को मिला।


दिल का दौरा पड़ने से हुई थी मौत...

रीना पति राजेंद्र यादव की शनिवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। उसका बेटा किसी आपराधिक मामले में जेल में बंद है। मां के अंतिम संस्कार के लिए बेटे को पैरोल मिल सके, इसलिए थाने से सर्टिफिकेट चाहिए था। इसी को लेकर कुछ लोग महिला की लाश को लेकर थाने में प्रदर्शन करने पहुंच गए थे।
 


परिजनों का आरोप है कि शख्स के खिलाफ कुछ लोगों ने झूठी शिकायत दर्ज कराई है। इसी वजह से वो जेल में बंद है। मामला आपसी रंजिश से जुड़ा है। आरोप है कि जब भी शख्स को जमानत मिलती, दूसरे पक्ष की लड़की थाने में उसकी शिकायत कर देती। पुलिस का कहना है कि लोग थाने के बाहर लाश रखकर हंगामा कर रहे थे।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kite Festival : एक गलती और कट गईं 3 गर्दन, पतंग उड़ाते वक्त UP में युवक की मौत
Bhopal Weather Today: मकर संक्रांति पर भोपाल का मौसम कैसा रहेगा? दिखेगा ठंड और धूप का शानदार मेल