मध्य प्रदेश के सागर जिल से एक अजब-गजब मामला सामने आया है। जहां पूरे स्टॉफ और छात्रों के सामने एक महिला टीचर और पुरुष शिक्षक का विवाद हो गया। पहले गाली-गलौज हुई फिर मारपीट तक होने लगी। हैरानी की बात यह घटना सीएम राईजिंग स्कूल का है।
सागर. (मध्य प्रदेश). कहते हैं कि शिक्षक छात्रों के लिए शिक्षा ही नहीं देता, बल्कि उनको जीवन जीने की सही-गलत की सीख भी देता है। लेकिन मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक महिला टीचर और पुरुष शिक्षक का ऐसा रवैया सामने आया है जो बेहद शर्मनाक है। हैरानी की बात यह है कि ये घटना सीएम राइजिंग स्कूल की है। यहां दोनों टीचर के बीच अचानक विवाद हो गया, जहां महिला टीचर ने पुरुष शिक्षक को थप्पड़ जड़ दिया। वह भी पूरे स्टॉफ और छात्रों के सामने। काफी देर तक यह हाईवोल्टेज ड्रामा होता रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जब महिला टीचर ने जड़ दिया तमाचा...
दरअसल, यह घटना सागर जिले के नरयावली के एक स्कूल का है। जहां शुक्रवार को महिला टीचर और पुरुष शिक्षक के बीच मामूली सी बात पर विवाद हो गया। इस दौरान दोनों के बीच पहले तो जमकर गाली-गलौज हुआ, इसके बाद महिला ने तमाचा जड़ दिया। ये घटना उस वक्त हुई जब स्कूल के अन्य शिक्षक एवं कुछ छात्र-छात्राएं भी मौजूद थे। मामला स्कूल के प्रिंसिपल जा पहुंचा, जहां दोनों से इस हरकत को लेकर जवाब मांगा है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद शुरू हुआ था। इस मामले की जांच के लिए स्कूल प्रबंधन ने एक कमेटी बनाई है।
पहले भी हो चुका है ऐसा कांड
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सागर जिले के एक स्कूल में एक शिक्षिका और शिक्षक का विवाद हुआ था। जहां महिला ने टीचर को सबके सामने ताबड़तोड़ चपलें मारी थीं। यह मामला जिले के शिक्षा अधिकारी तक जा पहुंचा था। जिसके बाद दोनों टीचर का अलग-अलग स्कूल में ट्रांसफर कर दिया था। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। अब देखना है कि अब इस मामले में क्या होता है। क्या इस केस में भी दोनों का तबादला होगा या फिर कोई अन्य य कार्रवाई होगी।
इसे भी पढ़ें- ह्रदय विदारक तस्वीर: बेटे को सीने से चिपकाए अस्पताल के बाहर रोती रही मां, मौत हो गई-नहीं मिला इलाज