खुशखबरी: इस स्टेट में जल्द भरे जाएंगे 30 हजार सरकारी पद, जानिए किस विभाग में कितनी है वैकेंसी

Published : Sep 23, 2020, 04:15 PM ISTUpdated : Sep 23, 2020, 04:54 PM IST
खुशखबरी: इस स्टेट में जल्द भरे जाएंगे 30 हजार सरकारी पद, जानिए किस विभाग में कितनी है वैकेंसी

सार

मुख्यमंत्री शिवराज चौहान हर हाल में एमपी के 29 सीटों के उपचुनाव जीताना चाहते हैं। इसके लिए वह कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते, इसलिए वह एक के बाद एक घोषणाएं और ऐलान कर रहे हैं। इसी बीच प्रदेश में 30 हजार सरकारी पद भरने की ऐलान किया।

भोपाल. मध्य प्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासत जोरों पर है। प्रदेश की दोंनों बड़ी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस हर हाल में इन सीटों को जीतना चाहती हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते। इसलिए वह एक के बाद एक घोषणाएं और ऐलान कर रहे हैं। एक चुनावी सभा को संबोधित करते उन्होंने प्रदेश में 30 हजार सरकारी पद भरने का ऐलान कर दिया। उन्होंने अफसरों से कहा- जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए।

सीएम ने खाली पदों को लेकर एग्जामिनेशन बोर्ड में की बात
दरअसल, सीएम ने यह घोषणा बुधवार को की, उन्होंने कहा- राज्य के कई विभागों में करीब 30 हजार पद खाली पड़े हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गृह, राजस्व, जेल, लोक निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू करें। इस संबंध में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, राज्य लोक सेवा आयोग और विभागीय स्तर पर अफसरों से चर्चा भी की।

इन विभागों में होनी है इतनी भर्ती
बता दें कि मध्य प्रदेश के जिन विभागों में यह पद खाली पड़े हैं, उनमें गृह विभाग में पुलिस आरक्षक के 3272 पद, कृषि विकास विभाग में 863 पद, गृह विभाग में आरक्षक रेडियो संवर्ग के 493 पद, राजस्व निरीक्षक के 372 पद और आईटीआई प्रशिक्षण में 302 पद शामिल हैं। इसके अलावा सहायक ग्रेड-3, स्टेनो टायपिस्ट, स्टेनोग्राफर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, चौकीदार, वार्ड ब्वॉय जैसे कई पदों पर भर्ती होनी है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं