
अनूपपुर(मप्र). इस महिला को अपने पति के चरित्र पर शक था। एक दिन उसने गुस्से में पति की हत्या कर दी। इसके बाद लाश को किचन में ही दफन कर दिया। कब्र के ऊपर चूल्हा सुलगाकर खाना पकाती रही। यह सिलसिला पिछले एक महीने से चल रहा था। लाश की दुर्गंध के बाद भी महिला को कोई फक्र नहीं पड़ा। वो वहीं बैठकर खाना भी खाती रही। लेकिन मृतक के बड़े भाई को कुछ शक हुआ। मामला पुलिस तक पहुंचा और फिर सामने आया सनसनीखेज हत्याकांड।
जेठ की भूमिका भी संदिध..
करोंदी गांव की रहने वाली 32 साल की प्रमिला को शक था कि उसके पति महेश बैनेवाल का अपनी भाभी से रिलेशन है। इसी बात से आगबबूला प्रमिला ने एक दिन अपने पति को मार डाला। महिला ने 22 अक्टूबर को पति की मिसिंग रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी। अब मृतक के बड़े भाई को लगा कि घर में ही कुछ गड़बड़ है। जैसा कि उसने पुलिस को बताया, वो जब भी छोटे भाई के घर जाता, उसकी बहू कोई न कोई बहाना बनाकर अंदर जाने से रोक देती।
अमरकंटक थाने के एसएचओ भानू प्रताप सिंह ने बताया कि प्रमिला की चार बेटियां हैं। उसने आरोप लगाया है कि यह हत्या उसने अपने जेठ के संग मिलकर की है। हालांकि जेठ यानी गंगाराम ने कहा कि उसकी बहू बहुत शातिर है। गंगाराम ने कहा कि वो इस मर्डर में शामिल नहीं है। पुलिस को भी महिला के बयान संदिग्ध लग रहे हैं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।