मध्यप्रदेश में मॉब लिंचिंग : दो आदिवासियों को पीट-पीटकर मार डाला, अब तक 9 आरोपी गिरफ्तार, जमकर हो रही सियासत

Published : May 04, 2022, 02:32 PM IST
मध्यप्रदेश में मॉब लिंचिंग : दो आदिवासियों को पीट-पीटकर मार डाला, अब तक 9 आरोपी गिरफ्तार, जमकर हो रही सियासत

सार

कमलनाथ ने इस मुद्दे के लेकर शिवराज सरकार को घेरा है। उनका कहना है कि कुछ स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि बजरंग दल इस घटना से जुड़ा था। कमलनाथ ने दावा किया कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों से पता चलता है कि एमपी में आदिवासियों के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध हुए हैं।

सिवनी : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के  सिवनी (Seoni) में मंगलवार को हुई मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिन लोगों को पुलिस ने पकड़ा है उनमें बादलपार कुरई निवासी शेरसिंह राठौर (28), वेदांत चौहान (18), अंशुल चौरसिया ( 22 ), रिंकू पाल (30) गोपालगंज विजयपानी कुरई लखन वाड़ा निवासी अजय साहू (27), दीपक अवधिया (38), बसंत रघुवंशी (32) रघुनंदन रघुवंशी (20) और शिवराज शामिल है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश भी कर रही है। पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।

आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी
इस मामले में प्रशासन ने आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। मृतक संपत लाल वट्टी की आश्रित मट्ठो बाई और मृतक धानसाय इनवाती की आश्रित फुलबती इनवाती को सवा आठ लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है जबकि  8.25-8.25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसके साथ ही संपत लाल वट्टी की बेटी कुमारी सुनीता वट्टी को आदिवासी कन्या आश्रम बरेलीपार और धानसाय इनवाती के बेटे जयप्रकाश इनवाती को हाईस्कूल विजयपानी में सरकारी नौकरी देने का आदेश भी दे दिया गया है। 

सियासी पारा हाई
इस मुद्दे पर सियासी पारा हाई है। जहां इसको विरोध में कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया जबलपुर-नागपुर हाईवे पर धरने पर बैठ गए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। तो वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ​ (KamalNath) ने एक जांच कमेटी बना दी है। इस कमेटी में कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है। जिनमें विधायक ओंकार सिंह मरकाम, विधायक डॉक्टर अशोक मर्सकोले ​​​​​​और विधायक नारायण पट्टा शामिल हैं। यह कमेटी पीड़ित आदिवासी परिवारों से मिलेगी। उनसे जानकारी जुटाएगी और फिर जांच रिपोर्ट प्रदेश कमेटी को सौंपेगी।

क्या है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक मंगलवार को 20 लोगों का समूह आदिवासियों के घर गया और उन पर गोहत्या का आरोप लगा, उनकी पिटाई शुरू कर दी। उन लोगों ने अधमरा होने तक आदिवासियों की पिटाई की। जिसके बाद तीनों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन दो की रास्ते में ही मौत हो गई है। जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। इसके बाद पुलिस ने इन 9 लोगों की गिरफ्तारी की है, जबकि अन्य की तलाश चल रही है। बताया जा रहा है कि पीड़ितों के घर से करीब 12 किलो मांस भी मिला है। 

इसे भी पढ़ें-मॉब लिचिंग: सिवनी में गोहत्या के आरोप में भीड़ ने दो आदिवासियों को मार डाला

इसे भी पढ़ें-मॉब लिचिंगः बकरा चोरी के आरोप में युवक को खूंटे से बांधा, पीट-पीट कर कर दी हत्या

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ये है धर्मेंद्र का असली फैन: बर्थडे पर भोपाल में पूरे दिन फ्री चला रहे ऑटो
मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर