
भोपाल (मध्य प्रदेश). आज पूरे देश में अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। जगह-जगह डोल-नगाडों के साथ जुलूस और शोभा यात्रा के दौरान जय परशुराम के उदघोष गूंज रहे। वहीं इसी बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इस अवसर पर भगवान परशुराम की सबसे बड़ी प्रतिमा स्थापित की जा रही है। जिसका अनवारण प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और जूना पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि करेंगे।
मध्य प्रदेश की होगी सबसे बड़ी प्रतिमा
दरअसल, भगवान परशुराम की यह प्रतिमा राजधानी के प्राचीन गुफा मंदिर में स्थापित की जा रही है। यह प्रतिमां 21 फीट ऊंची होगी जो कि अष्टधातु से बनाई गई है। एमपी की यह सबसे बड़ी प्रतिमा है।
सीएम शिवराज का ऐलान परशुरामजी के चरित्र का पाठ पाठ्यक्रम में होगा शामिल
बता दें कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंच चुके हैं। परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि भगवान परशुरामजी के चरित्र का पाठ पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। मैं इसके लिए तत्काल पाठ्यक्रम समिति को बुलाकर निर्देश देने वाला हूं। साथ कहा कि परशुराम के साथ, भगवान कृष्ण और गीता को भी पाठ्यक्रम में पढ़ाया जाएगा। क्योंकि यह हमारी सनातन संस्कृति है।
1100 ब्राह्मण एक साथ पढ़ेंगे मंत्र
प्रतिमा के अनावरण से पहले 5100 महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश रखकर कलश यात्रा निकलेंगी। वहीं इस कलश यात्रा में भगवान परशुराम का रथ भी चलेगा। प्रतिमा अनावरण के दौरान 1100 ब्राह्मण एक साथ स्वस्तिवाचन करेंगे। पारंपरिक वेशभूषा में यह सभी ब्राह्मण वैदिक रीति से पूजन कराएंगे। कार्यक्रम में मुंबई के प्रसिद्ध भजन सम्राट प्रमेंद्र चतुर्वेदी भजनों की प्रस्तुति देंगे। सुबह 6:30 बजे से मंदिर में कार्यक्रम की शुरूआत हो चुकी है।
सीएम के साथ ये दिग्गज भी हुए शामिल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जूना पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि, गुफा मंदिर के महंत 1008 रामप्रवेश दास, पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुरेश पचौरी, बीजेपी नेता आलोक शर्मा और मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा भी पहुंच चुके हैं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।