मध्यप्रदेश में मॉब लिंचिंग : दो आदिवासियों को पीट-पीटकर मार डाला, अब तक 9 आरोपी गिरफ्तार, जमकर हो रही सियासत

कमलनाथ ने इस मुद्दे के लेकर शिवराज सरकार को घेरा है। उनका कहना है कि कुछ स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि बजरंग दल इस घटना से जुड़ा था। कमलनाथ ने दावा किया कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों से पता चलता है कि एमपी में आदिवासियों के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध हुए हैं।

सिवनी : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के  सिवनी (Seoni) में मंगलवार को हुई मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिन लोगों को पुलिस ने पकड़ा है उनमें बादलपार कुरई निवासी शेरसिंह राठौर (28), वेदांत चौहान (18), अंशुल चौरसिया ( 22 ), रिंकू पाल (30) गोपालगंज विजयपानी कुरई लखन वाड़ा निवासी अजय साहू (27), दीपक अवधिया (38), बसंत रघुवंशी (32) रघुनंदन रघुवंशी (20) और शिवराज शामिल है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश भी कर रही है। पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।

आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी
इस मामले में प्रशासन ने आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। मृतक संपत लाल वट्टी की आश्रित मट्ठो बाई और मृतक धानसाय इनवाती की आश्रित फुलबती इनवाती को सवा आठ लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है जबकि  8.25-8.25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसके साथ ही संपत लाल वट्टी की बेटी कुमारी सुनीता वट्टी को आदिवासी कन्या आश्रम बरेलीपार और धानसाय इनवाती के बेटे जयप्रकाश इनवाती को हाईस्कूल विजयपानी में सरकारी नौकरी देने का आदेश भी दे दिया गया है। 

Latest Videos

सियासी पारा हाई
इस मुद्दे पर सियासी पारा हाई है। जहां इसको विरोध में कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया जबलपुर-नागपुर हाईवे पर धरने पर बैठ गए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। तो वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ​ (KamalNath) ने एक जांच कमेटी बना दी है। इस कमेटी में कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है। जिनमें विधायक ओंकार सिंह मरकाम, विधायक डॉक्टर अशोक मर्सकोले ​​​​​​और विधायक नारायण पट्टा शामिल हैं। यह कमेटी पीड़ित आदिवासी परिवारों से मिलेगी। उनसे जानकारी जुटाएगी और फिर जांच रिपोर्ट प्रदेश कमेटी को सौंपेगी।

क्या है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक मंगलवार को 20 लोगों का समूह आदिवासियों के घर गया और उन पर गोहत्या का आरोप लगा, उनकी पिटाई शुरू कर दी। उन लोगों ने अधमरा होने तक आदिवासियों की पिटाई की। जिसके बाद तीनों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन दो की रास्ते में ही मौत हो गई है। जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। इसके बाद पुलिस ने इन 9 लोगों की गिरफ्तारी की है, जबकि अन्य की तलाश चल रही है। बताया जा रहा है कि पीड़ितों के घर से करीब 12 किलो मांस भी मिला है। 

इसे भी पढ़ें-मॉब लिचिंग: सिवनी में गोहत्या के आरोप में भीड़ ने दो आदिवासियों को मार डाला

इसे भी पढ़ें-मॉब लिचिंगः बकरा चोरी के आरोप में युवक को खूंटे से बांधा, पीट-पीट कर कर दी हत्या

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market