नहीं देखा होगा कभी ऐसा बिल, 20 रुपए की चाय पर इस ट्रेन में देना पड़ता है 50 रुपए का सर्विस टैक्स

एक पैसेंजर ने इसका बिल सोशल मीडिया में शेयर किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस को प्रीमियम ट्रेन माना जाता है। पैसेंजर को इसमें अपनी टिकट के साथ ही खाना बुक करने का भी ऑप्शन मिलता है।   

Pawan Tiwari | Published : Jul 1, 2022 6:18 AM IST

भोपाल. 20 रुपए की चाय का सर्विस टैक्स 70 रुपए। अगर आप भोपाल से दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस (shatabdi train) में सफर करते हैं तो आपको 20 रुपए की चाय के बदले में 70 रुपए चुकाने पड़ने। एक पैसेंजर ने इसका बिल सोशल मीडिया में शेयर किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस बिल के शेयर होने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। दरअसल, दिल्ली से भोपाल तक ट्रेवल करने वाले मनोज कुमार ने चाय के बिल को अपने सोशल मीडिया एकाउंट में शेयर किया है। बिल शेयर करते हुए मनोज ने लिखा- 20 रुपए की चाय पर 50 रुपए का GST। ये है ना कमाल की लूट। हालांकि उन्होंने कहा कि इन शिकायतों पर विभाग के द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया जाता है।

Latest Videos

 

यूजर्स ने किए तरह-तरह के कमेंट
सोशल मीडिया में शताब्दी एक्सप्रेस का बिल वायरल होने के बाद अब यूजर्स कई तरह के कमेंट करते हुए इसे शेयर कर रहे हैं। इस यूजर्स ने इस बिल पर कमेंट करते हुए कहा कि अभी तक देश का इतिहास बदला था अब देश की अर्थव्यवस्था बदल रही हैं। वहीं, एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए कहा- अरे दीपक जी टाइ लगाकर अनपढ़ वैसी बातें कर रहे हो सर्विस चार्ज लिया है ना कि सर्विस टैक्स है। एक दूसरे यूजर्स ने कहा- चाय बना के थर्मस में लाएंगे। 

रेलवे ने दी सफाई
सोशल मीडिया में इस वायरल बिल पर रेलवे के द्वारा सफाई दी गई है। रेलवे ने कहा- अगर शताब्दी एक्सप्रेस में कोई यात्रा टिकट बुक करते समय मील ऑर्डर करता है तो उससे सर्विस चार्च नहीं लिया जाता है लेकिन यात्रा के दौरान उससे 50 रुपए सर्विस चार्च के लिए जाते हैं। जो कि 2018 से लागू है।

 

क्या है राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेनों की व्यवस्था
राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस को प्रीमियम ट्रेन माना जाता है। पैसेंजर को इसमें अपनी टिकट के साथ ही खाना बुक करने का भी ऑप्शन मिलता है। पहले टिकट के साथ खाने का ऑर्डर देना अनिवार्य था लेकिन अप इसे पैसेंजर के ऊपर छोड़ दिया गया है। यात्रियों के केवल टिकट के पैसे लिए जाते हैं ना कि खाना के। 

इसे भी पढ़ें- भोपाल में मां के जन्मदिन पर 10वीं में पढ़ने वाली बेटी ने किया सुसाइड, कहा-'मम्मी का सरप्राइज गिफ्ट'

Share this article
click me!

Latest Videos

अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut