मध्य प्रदेश के शहडोल से दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आई है, जहां एक बारातियों से भरी बस पिकअप से टक्कर के बाद सड़क किनारे जा पलटी। इस भयानक हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है।
शहडोल. मध्य प्रदेश के शहडोल से दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आई है, जहां एक बारातियों से भरी बस पिकअप से टक्कर के बाद सड़क किनारे जा पलटी। इस भयानक हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है। वहीं दर्जनभर से ज्यादा लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही ADGP डीसी सागर, कलेक्टर वन्दना वैद्य सहित एसपी एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे। वहीं घटनास्थल पर चीख पुकार की आवाजें सुनाई दे रही हैं। हर कोई अपने परजिन को मरा देख बुरी तरत बिलख रहा है।
पिकअप में सवार थे 42 बाराती...
दरअसल, यह भयानक हादसा जिले के ब्यौहारी थाना इलाके के टिहकी गांव के पास शनिवार सुबह हुआ। जहां 42 लोगों से सवार एक पिकअप बारात लेकर जयसिंहगर के डोहका गांव से देवलोंद जा रही थी। इसी दौरान पिकअप अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई जिसमें सवार 5बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों में कई हालत गंभीर बताई जा रही है। आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भीषण हदासे पर सीएम शिवराज ने जताया दुख
इस दर्दनाक एक्सीडेंट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दुख जताया है। सीएम ने कहा- ‘शहडोल में बारातियों से भरा वाहन पलटने से कई अनमोल जिंदगियों के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ. दिवंगतों को ईश्वर से अपने श्री चरणों में स्थान देने एवं परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना है. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.’
3 दिन के अंदर हुई 19 लोगों की मौत
बता दें कि मध्यप्रदेश में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं, जिसमें कई लोग घायल हो जाते है वहीं कई लोगों की मौत हो जाती हैं। तीन दिन पहले ही 15 जून को की रात चार अलग- अलग सड़क एक्सीडेंट 14 लोगों की मौत हो गई तो वहीं दर्जनों की संख्या में लोग घायल हो गए है। जिनका विभिन्न हॉस्पिटलों में इलाज चल रहा है। छिंदवाड़ा में शादी से लौट एक बोलेरो कार सूखे कुए में जा गिरी थी, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं तीन घायल भी हुए थे।