इससे शर्मनाक कुछ भी नहींः 92 साल की बुजुर्ग के साथ की हैवानियत, दर्द से कराहते जंगल में पड़ी रही महिला

मानवता को शर्मसार करने वाला मामला मध्य प्रदेश के शहडोल शहर से सामने आया है। रिश्तेदार के यहां प्रोग्राम में शामिल होने जा रही बुजुर्ग महिला को लिफ्ट देने के बहाने युवक ने जंगल में ले जाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद दर्द में तड़पता हुआ वहीं छोड़कर हुआ फरार।

शहडोल (shahdol). मध्य प्रदेश के शहडोल शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है। दरअसल यहां एक हवस के भूखे दरिंदे ने बुजुर्ग महिला के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। दरअसल पीड़िता किसी रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में शामिल होने उनके घर जा रही थी तभी अनजान युवक ने लिफ्ट देने के बहाने शर्मनाक कांड किया। मामले की जांच महिला कोतवाली थाने की पुलिस कर रही थी। वहीं घटना जुगवारी गांव की है। महिला का गंभीर हालत मे इलाज जारी है।

रिश्तेदार के घर जाना था, लिफ्ट देके जंगल ले गया दरिंदा
मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि पीड़ित बुजुर्ग महिला जबलपुर की रहने वाली है और वह शहडोल के जुगवारी गांव में अपने रिश्तेदार के घर जा रही थी। वह बस स्टैंड से आटो लेकर ऑटो स्टैंड तक पहुंची जहां से रिश्तेदार के यहां जाने का कोई साधन नहीं मिला पर तभी वहीं से एक बाइक सवार निकला जिसने महिला को रिश्तेदार के यहां छोड़ने की बात कहीं। पीड़िता भी उसकी बातों में आ गई और बाइक में बैठकर जाने लगी। आरोपी युवक महिला को जंगल में ले गया और वहीं अपनी बाइक रोक दी।

Latest Videos

युवक ने हैवानियत की हदे कर दी पार
जंगल में गाड़ी रोकने के बाद आरोपी युवक महिला को जबरदस्ती जंगल में ले गया और हैवानियत की सारी हदे पार करते हुए रेप की वारदात को अंजाम दिया। बुजुर्ग महिला दर्द से तड़पती रही और ऐसा नहीं करने की गुहार लगाती रही फिर भी दरिंदे का दिल नहीं पसीजा। वारदात को अंजाम  देने के बाद युवक महिला को घायल हालत में वहीं छोड़कर फरार हो गया।

जंगल में दर्द से कराहती पड़ी रही महिला
वारदात के दौरान महिला ने खुद को बचाने की कोशिश भी पर वह सफल नहीं हो सकी, इसके उलट बचाव करते समय उसको और भी घायल हो गई। रेप और शरीर पर चोट के कारण दर्द के मारे पीड़िता जंगल में ही कराहते हुए पड़ी रही। पीड़िता की कराह सुनकर वहां से निकल रहे राहगीर ने पास जाकर देखा तो नजारा देख शॉक्ड हो गया। फिर उसके बाद महिला को पास के प्राथमिक हॉस्पिटल ले गया साथ पुलिस के अलावा महिला के रिश्तेदारों  को भी घटना की जानकारी दी। 

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद पीड़िता की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है, जिसे बेहतर ट्रीटमेंट के लिए शहडोल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े- छत्तीसगढ़ में में 52 साल की महिला से रेप के बाद मर्डर, प्राइवेट पार्ट के साथ बर्बरता-तोड़ डाली गले की हड्डियां

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM