कोरोना को हराकर लौटे मप्र के CM शिवराज सिंह चौहान, अब 7 दिन घर पर रहेंगे क्वारंटाइन

Published : Aug 05, 2020, 11:19 AM ISTUpdated : Aug 05, 2020, 11:36 AM IST
कोरोना को हराकर लौटे मप्र के CM शिवराज सिंह चौहान, अब 7 दिन घर पर रहेंगे क्वारंटाइन

सार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चिरायु हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है। बुधवार को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। बता दें कि 25 जुलाई को शिवराज सिंह चौहान का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला था। इसके बाद उन्हें चिरायु हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। अब वे 7 दिनों तक सीमए हाउस में ही क्वारंटाइन रहेंगे।

भोपाल, मध्य प्रदेश. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना को हराकर घर लौट आए हैं। बुधवार को उन्हें चिरायु हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। बता दें कि 25 जुलाई को शिवराज सिंह चौहान का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला था। इसके बाद उन्हें चिरायु हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। अब वे 7 दिनों तक सीएम हाउस में ही क्वारंटाइन रहेंगे। मुख्यमंत्री की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 35 हजार को पार कर चुकी है। इसमें से 912 की मौत हुई। हालांकि 25 हजार से ज्यादा ठीक होकर अपने घर पहुंच गए।


अस्पताल से निकलने के बाद शिवराज ने अयोध्या में होने जा रहे राममंदिर के शिलान्यास पर कहा कि 500 साल पहले शुरू हुआ 'महायज्ञ' आज खत्म हो रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी पिछले 500 वर्षों में भारत के सबसे बड़े नेता बनकर सामने आए हैं।

 

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिना ड्राइवर-बिना सिंग्नल के चलेगी Bhopal Metro,लंदन-सिंगापुर जैसे कोच
MP में अब मजदूरों को भी मिलेगी ‘STAR’ वाली जिंदगी, जानिए क्या है ये Super Idea