शिवराज कैबिनेट की पहली बैठक: मंत्रियों को विभागों के बजाए बांटे संभाग, जानिए किस मंत्री को क्या मिला

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पहली मिनी कैबीनेट गठन के बाद आज शाम मीटिंग की। जहां उन्होंने अपने 5 मंत्रियों को विभागों के बंटवारे की जगह संभाग बांटे।

भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पहली मिनी कैबीनेट गठन के बाद आज शाम मीटिंग की। जहां उन्होंने अपने 5 मंत्रियों को विभागों के बंटवारे की जगह संभाग बांटे।

मंत्रियों को दी 2-2 संभागों की जिम्मेदारी
शिवराज सिंह चौहान ने इस बैठक मैं कोरोना संक्रमण को देखते हुए अपने नए मंत्रियों को संभागवार जिम्मेदारी सौंपी। जिसमें नरोत्तम मिश्रा को भोपाल और उज्जैन संभाग दिया गया, तुलसी सिलावट को इंदौर और सागर संभाग, कमल पटेल को जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग, गोविंद सिंह राजपूत को चंबल और ग्वालियर संभाग, मीना सिंह को रीवा और शहडोल संभागों का बंटवारा किया गया।

Latest Videos

सीएम ने कहा-जल्द होगा विभागों का बंटवारा
वहीं इस बैठक में शिवराज सिंह ने कहा- लॉकडाउन खत्म होने के बाद बाकी का मंत्रिमंडल का विस्तार भी कर दिया जाएगा। इसके अलाला इन पांच मंत्रियों को विभागों का बंटबारा भी जल्द कर दिया जाएगा। सीएम ने इस मीटिंग में 
मंत्रियों को कोरोना को लेकर सरकार द्वारा 24 मार्च से अभी तक लिए गए फैसलों के बारे में भी बताया। 

सभी मंत्री इन अफसरों के साथ करेंगे चर्चा
मुख्यमंत्री  ने कहा पांचों मंत्री अपने-अपने कलेक्टर, कमिश्नर, आईजी,  एसपी, स्वास्थ्य विभाग के सीनियर अधिकारियों के साथ समन्वय बनाएंगे। इतना ही नहीं  कोरोना खिलाफ लड़ने के लिए सुविधा जनक व्यवस्था बनाएंगे। सभी मंत्री अपने क्षेत्रों के विधायकों-सांसदों और समाजसेवी संगठनों से चर्चा करने के बाद उनका फीडबैक भी लेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

2 सेकेंड और नौकरानी से राजकुमारी बनीं उर्फी #Shorts
कांवड़ vs नमाज, बिगड़े असदुद्दीन ओवैसी के नेता शौकत अली के बोल #Shorts
G20 समिट में इटली पीएम मेलोनी से मिले मोदी, देखें और किन-किन राष्ट्राध्यक्षों से हुई मुलाकात
दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा
Anmol Bishnoi Arrest News: पुलिस के जाल में कैसे फंसा Lawrence Bishnoi का भाई?