बच्ची ने SI को फोन कर कहा- मां झूठ बोलती हैं, कहती हैं - मास्क लगाऊंगी, हाथ धोऊंगी तब बर्थडे मनाएंगी

Published : Apr 20, 2020, 07:14 PM ISTUpdated : Apr 20, 2020, 07:29 PM IST
बच्ची ने SI को फोन कर कहा- मां झूठ बोलती हैं, कहती हैं - मास्क लगाऊंगी, हाथ धोऊंगी तब बर्थडे मनाएंगी

सार

इंदौर. लॉकडाउन में सबसे ज्यादा अगर कोई दुखी है तो वह बच्चे हैं। जिनका बर्थडे तक नहीं मन पा रहा है। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश से सामने आया है। जब एक बच्ची की बात सुनकर पुलिसवाले उसका जन्मदिन मानने उसके घर पहुंच गए।

इंदौर. लॉकडाउन में सबसे ज्यादा अगर कोई दुखी है तो वह बच्चे हैं। जिनका बर्थडे तक नहीं मन पा रहा है। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश से सामने आया है। जब एक बच्ची की बात सुनकर पुलिसवाले उसका जन्मदिन मानने उसके घर पहुंच गए।

बच्ची ने पुलिस को कॉल कर बयां किया दर्द
दरअसल, यह अनोखा मामला रविवार शाम इंदौर शहर में आया। जहां जितेंद्र चौधरी की 13 साल की बेटी स्नेहा अपने बर्थडे वाले दिन दुखी थी। क्योंकि लॉकडाउन के चलते उसके घरवाले जन्मदिन जो नहीं मना पा रहे थे। ऐसे में दुखी होकर लड़की ने राऊ थाने की महिला एसआई अनिला पाराशर को फोन लगाकर अपना दर्द बयां किया। बातें सुनकर पुलिसवाले भी भावुक हो गए और मासूम के घर पहुंच गए।

बच्ची ने पुलिसवालों के साथ मनाया जन्मदिन
पुलिस की टीम जब बच्ची के घर पहुंची तो उसने सारी बात बताई। स्नेहा ने बताया- मेरी मम्मी 15 दिन पहले से कह रहीं थी कि तुम सोशल डिस्टेंस रखोगी, हाथ धोओगी और मास्क लगाओगी तो जल्द कर्फ्यू खुल जाएगा। हम फिर तेरा जन्मदिन भी अच्छे से मनाएंगे। लेकिन, ऐसा कुछ नहीं हुआ, वह मुझसे झूठ बोल रहीं थी। इसलिए मैडम आपको फोन लगाकर बुलाना पड़ा। बच्ची की बात सुनकर पुलिस वालों ने घर के अंदर धूमधाम से जन्मदिन मनाया और उसको बहुत सारे चॉकलेट भी दिए।

बच्ची को ऐसे मिला पुलिस का नंबर
पुलिसवालों ने पूछा कि हमारा नंबर और हमें बुलाने का यह आइडिया तुमको कहां से मिला। बच्ची ने कहा-मैंने एक दिन पेपर में एक खबर पढ़ी थी कि पुलिस ने एक बच्ची का जन्मदिन मनाया था। इसलिए मैंने आपको बुला लिया। नंबर पापा की डायरी से मिला। क्योंकि मेरे पापा पुलिस की गाड़ी चलाते हैं।

बच्ची की बात सुनकर इमोशनल हो गई लेडी SI
महिला एसआई अनिला पाराशन ने बताया कि मुझको शाम में स्नेहा कोाफोन आया था। वह बोल रही थी, मैंने रोज मास्क पहना और घर से बाहर नहीं निकली फिर भी कर्फ्यू नहीं खुला। मैम आज मेरा जन्मदिन है, तो कैसे मनेगा। एसआई ने कहा-लड़की बहुत दुखी थी, उसकी बातें सुनकर हम भी भावुक हो गए और टीम के साथ उसके घर जाने का फैसला किया। क्योंकि हम नहीं चाहते थे कि उसकी मां झूठी साबित हो।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं