
सागर (मध्य प्रदेश), पूरे देश में कोरोना ने दहशत फैला रखी है। महामारी के डर से लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। लेकिन, इसी बीच मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां बिजली गिरने से एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।
मौके पर परिवार के चार लोगों ने तोड़ा दम
दरअसल, यह घटना सागर जिले के खाड़ गांव में शनिवार रात को हुई। जब किशोरी सेन के परिवार की झोंपड़ी पर बिजली गिर गई। इस हादसे में किशोरी की पत्नी कौशल्या, बेटा हर्ष और दो भाई भरत सेन व दीनू सेन की मौके पर ही मौत हो गई।
दो लोगों की इस वजह से बच गई जान
बिजले गिरते ही पूरे गांव में सनसनी मच गई। हादसे के वक्त घर के मुखिया किशोरी और उसके पिता घर से बाहर खड़े थे, इसलिए उनकी जान बच गई। घटना की जानकारी लगते ही घटना स्थल पर पुलिस ने पहुंचकर चारों के शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया गया।
मृतक परिवार से मिलने पहुंचे गोपाल भार्गव
इस दर्दनाक घटना का पता चलते ही पूर्व पंचायत मंत्री और वर्तमान में रहली से बीजेपी विधायक गोपाल भार्गव मृतक परिवार से मिलने पहुंचे। जहां उन्होंने परिजनों को सरकार की तरफ से एक-एक मृतक को चार-चार लाख रुपए देने का आश्वासन दिया। बता दें कि हादसे की जानकारी लगते ही विधायक भोपाल से सीधे सागर पहुंचे।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।