इंदौर में हेल्थ टीम से उलझा गुंडा, मोबाइल तोड़कर फेंका, फिर पड़ोसियों पर किया चाकू से हमला

देश में कोरोना का हॉटस्पॉट बनकर उभरे इंदौर में हेल्थ टीम पर हमले का एक और शर्मनाक मामला सामने आया है। शनिवार को पलासिया इलाके में एक गुंडे ने महिला टीम पर हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी ने अपने पड़ोसियों पर चाकू से वार किए। आरोपी अवैध शराब के कारोबार से जुड़ा है। इससे पहले टाटपट्टी बाखल में हेल्थ टीम पर हमले का मामला देशभर की सुर्खियों में आया था।

Asianet News Hindi | Published : Apr 18, 2020 10:39 AM IST

इंदौर, मध्य प्रदेश. इंदौर में कोरोना वायरस से 47 मौतें हो चुकी हैं। यहां अब तक 892 संक्रमित मरीज मिले है। इस खतरे के बावजूद यहां हेल्थ टीम पर हमले की घटनाएं रोक पाने में प्रशासन नाकाम साबित हुआ है। देश में कोरोना का हॉटस्पॉट बनकर उभरे इंदौर में हेल्थ टीम पर हमले का एक और शर्मनाक मामला सामने आया है। शनिवार को पलासिया इलाके में एक गुंडे ने महिला कर्मचारी पर हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी ने अपने पड़ोसियों पर चाकू से वार किए। हालांकि पुलिस ने इसे आपसी रंजिश का मामला बताया है। कहा कि सर्वे टीम पर हमला नहीं किया गया। आरोपी अवैध शराब के कारोबार से जुड़ा है। इससे पहले टाटपट्टी बाखल में हेल्थ टीम पर हमले का मामला देशभर की सुर्खियों में आया था।


अवैध शराब के कारोबार से जुड़ा है आरोपी...
शनिवार को लेडी हेल्थ टीम पलासिया क्षेत्र के विनोबा नगर में सर्वे करने गई थी। इसी बीच आरोपी ने एक महिलाकर्मी को धक्का दे दिया। फिर मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। आरोपी ने इसके बाद अपने कुछ पड़ोसियों पर चाकू से हमला कर दिया। हालांकि सभी को मामूली घाव आए हैं। पड़ोसियों के अनुसार, आरोपी कच्ची शराब का अवैध धंधा करता है। स्वास्थ्य विभाग के सर्वे इंचार्ज डॉ. प्रवीण चौरे ने बताया कि आरोपी पारस आदतन अपराधी है। बताते हैं कि शुक्रवार रात भी उसका अपने पड़ोसियों से झगड़ा हुआ था। शनिवार सुबह जब महिला सर्वेयर मोबाइल से डाटा अपडेट कर रही थी, तो आरोपी को लगा कि पड़ोसी उसकी शिकायत कर रहे हैं। इसी बात से वो बौखला गया।

पुलिस ने कहा, सर्वे टीम से कोई मारपीट नहीं
एएसपी जयवीर सिंह ने कहा कि आरोपी पारस यादव ने सर्वे टीम पर हमला नहीं किया। टीम के साथ पुलिसवाले मौजूद थे। डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने कहा कि आरोपी का पड़ोसियों से झगड़ा था। सर्वे टीम पर हमले की बात गलत है।
 

Share this article
click me!