हे भगवान..9 दिन की नवजात कोरोना पॉजिटिव..हैरानी की बात माता-पिता में नहीं मिले महामारी के लक्षण

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस अपने पैर पसारता जा रहा है। राज्य में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इसी बीच राजधानी भोपाल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां इस महामारी ने 9 दिन की नवजात बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया।
 

भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस अपने पैर पसारता जा रहा है। राज्य में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इसी बीच राजधानी भोपाल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां इस महामारी ने 9 दिन की नवजात बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया।

बच्ची संक्रमित और माता-पिता निगेटिव
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग में उस समय हड़कंप मच गया जब रविवार के दिन महज 9 दिन की नवजात कोरोना पॉजिटिव पाई गई। हैरानी की बात तो यह की बच्ची के माता-पिता में कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं। फिलहाल बच्ची के माता-पिता के टेस्ट करवाए गए हैं और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Latest Videos

7 अप्रैल को हुआ था बच्ची का जन्म
जानकारी के मुताबिक, इस बच्ची का जन्म 7 अप्रैल को राजधानी भोपाल की लेडी सुल्तानिया अस्पताल में हुआ था। वहीं इसी हॉस्पिटल में 2 अप्रैल को दो महिला डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित मिली थीं। ऐसे में यही कहा जा रहा है कि इस नवजात में इन डॉक्टरों के जरिए ही संक्रमण फैला होगा।

दीनदयाल रसोई में काम करने वाले कर्मचारी भी संक्रमित
वहीं भोपाल में रविवार को 27 नए कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिसमें शहर में नगर निगम की तरफ से चलाई जा रही दीनदयाल रसोई में काम करने वाले नगर निगम कर्मचारी सुभाष जोशी भी संक्रमित मिले हैं। वह इस दौरान कई लोगों के संपर्क में आए थे। जिन्होंन अपने हाथ से सैंकड़ों लोगों को खाना बांटा होगा। रिपोर्ट आने के बाद उनको क्वारैंटाइन कर दिया गया है।

प्रदेश में 1400 पार हुए मरीज, 72 लोगों की मौत
बता दें कि मध्य प्रदेश में अब तक  संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1407 पर पहुंच गई है। वहीं राज्य में महामारी से 72 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें भोपाल में कोरना के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 235 हो गया है और इंदौर में यह संख्या 890 तक पहुंच गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
रूस ने बदले नियम, कहा- बैलिस्टिक मिसाइल के जवाब में होगा न्यूक्लियर हमला
झांसी अग्निकांड: 75 मिनट तक जांच और साढ़े 5 घंटे चली पूछताछ, क्या आया सामने? । Jhansi Hospital fire
LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा प्रेस वार्ता
अमेरिका में लागू होगी National Emergency, देश से बाहर हो जाएंगे लाखों लोग; क्या है Trump का प्लान?