CM शिवराज ने कलेक्टर को लगाई फटकार, कहा-जब मैं बोल रहा हूं तो तुम्हें मेरे सामने बोलने का अधिकार नहीं

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक कार्यक्रम के दौरान बुरहानपुर कलेक्टर प्रवीण सिंह को जमकर फटकार लगा दी। सीएम ने कहा-जब मैं बोल रह हूं तो आप इधर उधर मुंडी मत हिलाएं।  मेरे सामने तुम्हें बोलने का अधिकार नहीं।

बुरहानपुर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अलग अंदाज लिए जाने जाते हैं। लेकिन गुरूवार को सीएम एक अलग ही तेवर में दिखाई दिए। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान बुरहानपुर कलेक्टर प्रवीण सिंह को जमकर फटकार लगाई। मुख्यमंत्री कलेकटर साहब पर इस तरह गुस्सा हो गए कि डांटते हुए कहने लगे कि जब मैं बात कर रहा हूं तो तुम्हें बात करने का अधिकार नहीं है। आप सामने देखिए..इधर उधर मुंडी नहीं हिलाएं।

कलेक्टर से कहा इधर-उधर मुंडी नहीं हिलाएं
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुराहनपुर के 'मुख्यमंत्री भू-अधिकार' योजना के अंतर्गत भू-अधिकार पत्र एवं स्थाई पट्टे के वितरण कार्यक्रम में वर्चुअली तौर पर शामिल हुए थे। जहां सीएम हितग्राहियों से बात कर रहे थे। लेकिन बीच में ही मुख्यमंत्री ने बुरानपुर कलेक्टर प्रवीण सिंह के मूवमेंट को देखकर उन पर गुस्सा होने लगे। उन्होंने कहा कि आप इधर-उधर मुंडी नहीं हिलाएं, सामने देखें। प्रवीण जी जब मैं बोल रहा हूं तो तुम्हें बात करने का कोई अधिकार नहीं है। हर किसी की गतिविधि पर मेरी नजर रहती है।

Latest Videos

सीएम ने कहा-कोई बच्चा भीख मांगता है तो यह शर्म की बात
बता दें कि इस कार्यक्रम में कई अफसरों के साथ प्रदेश के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी मौजूद रहे। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा कि मैं एक अपील आप सबसे कर रहा हूं। आपके शहर में अगर कोई बच्चा ऐसा है जो कहीं भीख मांगता है तो वह हम सबके लिए शर्म की बात है। यह कलेक्टर की जवाबदारी है कि तत्काल उसके आश्रय की व्यवस्था करें। उसकी पढ़ाई कपड़े आदि के खर्चे की व्यवस्था हम करेंगे। किसी बच्चे को हम सड़क पर नहीं रहने देंगे।

सीएम का ऐलान-जिनके पास जमीन नहीं उन्हें देंगे जमीन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया कि आज मैं अपना महासंकल्प घोषित कर रहा हूं कि जिस गरीब के पास रहने की जमीन का टुकड़ा नहीं है, उसको जमीन का टुकड़ा देकर जमीन का मालिक बना कर ही चैन की सांस लेंगे। अब 2018 तक भी जिनके कब्जे हैं, उनको भी इस योजना का लाभ देकर जमीन का मालिक बनाएंगे। आपकी तकलीफ दूर करने के लिए हमने योजना बनाई 'मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना'। इस योजना में हमने तय किया कि कई वर्षों से जिनका कब्जा है,उनकी कब्जे की जमीन पर उनको अधिकार देंगे। हम आपकी जिंदगी में बदलाव लाने के लिए हैं, आपके चेहरे पर मुस्कुराहट आए, खुशी आए और आपकी जिंदगी को बेहतर बना पाएं, यह हमारा सरकार चलाने का मकसद है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी