पुल पर बैठकर पत्नी के संग हंसी-मजाक कर रहे इंजीनियर का बिगड़ा बैलेंस, 40 फीट नीचे गिरा

Published : Sep 22, 2019, 11:10 AM IST
पुल पर बैठकर पत्नी के संग हंसी-मजाक कर रहे इंजीनियर का बिगड़ा बैलेंस, 40 फीट नीचे गिरा

सार

यहां एक ह्रदयविदारक हादसे में पुल से गिरकर इंजीनियर की मौत हो गई। हादसा गुरुवार रात हुआ। मृतक अपनी पत्नी के साथ टहलने निकला था। दोनों पुल की बाउंड्रीवॉल पर बैठकर गपिया रहे थे।

भोपाल. बैलेंस बिगड़ने से पुल से गिरे एक इंजीनियर की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा गुरुवार रात दानिशकुंज ब्रिज पर हुआ। मृतक अपनी पत्नी के संग टहलने निकला था। दोनों ब्रिज की बाउंड्रीवॉल पर बैठकर गप्पे लगा रहे थे। इसी दौरान मृतक का संतुलन बिगड़ा और वो 40 फीट नीचे जा गिरा। हालांकि मृतक के परिजनों ने मौत पर सवाल उठाए हैं। वहीं शाहपुरा पुलिस का दावा है कि मृतक नीचे रेत पर गिरा, जिससे उसके शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं आई।


2 साल पहले की थी लवमैरिज
मूलरूप से भिंड के रहने वाले 25 साल के राहुल तायल बीमाकुंज में एक किराये के फ्लैट में पत्नी हुस्ना के साथ रहते थे। राहुल बैंक के लिए काम करने वाली रिस्क कंट्रोल यूनिट(RCU) में जॉब करते थे। इसके अलावा वे एमबीए और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कर रहे थे। राहुल और हुस्ना ने 29 जनवरी, 2017 को लवमैरिज की थी। हुस्ना तीन महीने की गर्भवती है। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार रात कपल ब्रिज पर टहलते हुए बाउंड्रीवॉल पर बैठ गया था। दोनों किसी बात पर हंसी-मजाक कर रहे थे। आशंका है कि इसी दौरान राहुल का बैलेंस बिगड़ा। हुस्ना ने चीख-चीखकर लोगों को इकट्ठा किया। लोगों ने 108 एम्बुलेंस बुलाई। इसके बाद राहुल को तुरंत एक निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। हालांकि तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। हॉस्पिटल की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस के मुताबिक, वहां से गुजर रहे दो लोगों ने राहुल को नीचे गिरते देखा था। हालांकि इंदौर में रहने वाले राहुल के भाई रितेश ने किसी अनहोनी की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि 40 फीट नीचे गिरने के बावजूद कोई चोट क्यों नहीं लगी। उन्होंने कहा कि वे पर्स और फोन घर पर छोड़कर क्यों गए थे।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अंकल ने क्यों नहीं पहना Helmet ? वजह वायरल-पुलिस की अपील सुन कंपनी ने दिया ऑफर
जिस मंदिर के गर्भगृह में एंट्री है बैन, विधायक के बेटे ने वहां की 'दूसरी' शादी