पुल पर बैठकर पत्नी के संग हंसी-मजाक कर रहे इंजीनियर का बिगड़ा बैलेंस, 40 फीट नीचे गिरा

यहां एक ह्रदयविदारक हादसे में पुल से गिरकर इंजीनियर की मौत हो गई। हादसा गुरुवार रात हुआ। मृतक अपनी पत्नी के साथ टहलने निकला था। दोनों पुल की बाउंड्रीवॉल पर बैठकर गपिया रहे थे।

Asianet News Hindi | Published : Sep 22, 2019 5:40 AM IST

भोपाल. बैलेंस बिगड़ने से पुल से गिरे एक इंजीनियर की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा गुरुवार रात दानिशकुंज ब्रिज पर हुआ। मृतक अपनी पत्नी के संग टहलने निकला था। दोनों ब्रिज की बाउंड्रीवॉल पर बैठकर गप्पे लगा रहे थे। इसी दौरान मृतक का संतुलन बिगड़ा और वो 40 फीट नीचे जा गिरा। हालांकि मृतक के परिजनों ने मौत पर सवाल उठाए हैं। वहीं शाहपुरा पुलिस का दावा है कि मृतक नीचे रेत पर गिरा, जिससे उसके शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं आई।


2 साल पहले की थी लवमैरिज
मूलरूप से भिंड के रहने वाले 25 साल के राहुल तायल बीमाकुंज में एक किराये के फ्लैट में पत्नी हुस्ना के साथ रहते थे। राहुल बैंक के लिए काम करने वाली रिस्क कंट्रोल यूनिट(RCU) में जॉब करते थे। इसके अलावा वे एमबीए और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कर रहे थे। राहुल और हुस्ना ने 29 जनवरी, 2017 को लवमैरिज की थी। हुस्ना तीन महीने की गर्भवती है। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार रात कपल ब्रिज पर टहलते हुए बाउंड्रीवॉल पर बैठ गया था। दोनों किसी बात पर हंसी-मजाक कर रहे थे। आशंका है कि इसी दौरान राहुल का बैलेंस बिगड़ा। हुस्ना ने चीख-चीखकर लोगों को इकट्ठा किया। लोगों ने 108 एम्बुलेंस बुलाई। इसके बाद राहुल को तुरंत एक निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। हालांकि तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। हॉस्पिटल की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Latest Videos

पुलिस के मुताबिक, वहां से गुजर रहे दो लोगों ने राहुल को नीचे गिरते देखा था। हालांकि इंदौर में रहने वाले राहुल के भाई रितेश ने किसी अनहोनी की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि 40 फीट नीचे गिरने के बावजूद कोई चोट क्यों नहीं लगी। उन्होंने कहा कि वे पर्स और फोन घर पर छोड़कर क्यों गए थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule