पिता ने 3 साल की बेटी की हत्या, फिर शव गोद में रख किया दुलार, पछतावा हुआ तो लाश लेकर पहुंचा थाने, पत्नी थी वजह

Published : Jan 18, 2022, 11:45 AM ISTUpdated : Jan 18, 2022, 01:03 PM IST
पिता ने 3 साल की बेटी की हत्या, फिर शव गोद में रख किया दुलार, पछतावा हुआ तो लाश लेकर पहुंचा थाने, पत्नी थी वजह

सार

 मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिल से एक दिल दहला देने वाला शॉकिंग क्राइम सामने आया है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी से बदला देने के लिए तीन साल की बेटे की गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। बाद में जब उसे अपने किए पर पछतावा हुआ तो वह मासूम के शव को लेकर थाने पहुंच गया। 

अनूपपुर. मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिल से एक दिल दहला देने वाला शॉकिंग क्राइम सामने आया है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी से बदला देने के लिए तीन साल की बेटे की गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। बाद में जब उसे अपने किए पर पछतावा हुआ तो वह मासूम के शव को लेकर थाने पहुंच गया। इसके बाद रोते हुए अपनी जुर्म के पीछे की कहानी बयां की।

शव कंधे पर रख बेटी को किया प्यार और दुलार
दरअल, यह रोंगटे खड़े कर देने वाली वरदात अनूपपुर जिले के बम्हानी थाने क्षेत्र के टोला का है। जहां के रहने वाले 35 साल का संतराम बेटी गायत्री के शव के लेकर सोमवार सुबह करीब 11 बजे थाने पहुंचा हुआ था। युवक के क्राइम का यह नजारा देखकर पुलिस वालों के भी रोंगटे खड़े हो गए। बताया जाता है कि हत्या के बाद उसने अपनी बेटी के साथ उसे कंधे पर लेकर दुलार किया। इसी बीच वव बच्ची को प्यार करते हुए इमोशनल हो गया और ऐसा करने पर उसे बेहद पछतावा भी हुआ। पुलिस अधिकारियों से बोला आपको जो सजा देनी हो दे दीजिए, क्योंकि मैंने बहुत बड़ा पाप जो किया है।

मासूम को मारने के लिए रची खौफनाक साजिश
पुलिस के सामने शव रखकर उसने अपना जुर्म कबूला और फिर कहानी बयां की। संतराम ने बताया कि वह अपनी साली से प्यार करने लगा था। जिसका पता जब पत्नी पता चला तो वह आए दिन झगड़ा करती थी। सोमवार सुबह घटना को अंजाम देने से पहले मेरे और पत्नी के बीच पहले जमकर विवाद हुआ था। आरोपी ने बताया कि रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर में बेटी को सुबह घूर से करीब 5 किलोमीटर दूर जंगल ले गया। वहां जाने के बाद मेरे दिमाग में पत्नी से विवाद की बातें गूंज रही थीं। बस इसी गुस्से में आकर बेटी का गला दबा दिया।  

यह भी पढ़ें-शॉकिंग क्राइम: प्यार में इस कदर पागल हो गई दादी, प्रेमी से करवा दी अपनी 3 साल की पोती की हत्या

यह भी पढ़ें-फिल्मी अंदाज वाला बदला: पति ने पत्नी का रेप करने वाले को डायनामाइट से उड़ाया, उड़ा दिए चिथड़े..पढें शॉकिंग क्राइम


 


 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Z+ सिक्योरिटी में भी शिवराज सिंह चौहान की जान को खतरा, क्यों पाकिस्तान के निशाने पर?
सौतेली बेटी से बार-बार रेप, मां-बेटी का अश्लील वीडियो भी बनाया...अब आरोपी को डबल उम्रकैद