मंगेतर को लेकर एकांत में घूमने गए था युवक, बदमाशों ने न सिर्फ लूटा..बल्कि नया पैंट उतरवाकर पुराना टिका गए

Published : Feb 19, 2020, 11:49 AM IST
मंगेतर को लेकर एकांत में घूमने गए था युवक, बदमाशों ने न सिर्फ लूटा..बल्कि नया पैंट उतरवाकर पुराना टिका गए

सार

इंदौर के पर्यटन स्थल पातालपानी में एक कपल के साथ लूट का चौंकाने वाली मामला सामने आया है। कपल की जल्द शादी होने वाली है।

इंदौर, मध्य प्रदेश. किसी भी पर्यटन या पिकनिक स्पॉट पर घूमने जाएं..तो सुनसान जगहों पर जाने से बचें। खासकर, वहां..जहां सिक्योरिटी का इंतजाम नहीं है। ऐसी जगहों पर कपल के साथ लूटपाट की आशंका बढ़ जाती है। पातालपानी में एक कपल के साथ लूट का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बदमाशों ने न सिर्फ कपल को लूटा, बल्कि युवक का नया जींस उतरवारकर पुराना पैंट देकर चले गए।

शादी से पहले घूमने-फिरने आया था कपल...
सोमवार को इंदौर के तेजाजी नगर निवासी सागर सिंह और राऊ निवासी इंदूसिंह पातालपानी घूमने आए थे। दोनों मंगेतर हैं। इनकी जल्द शादी होने वाली है। ये लोग पातालपानी में बोगदा नंबर-2 के पास टहल रहे थे। इसी दौरान उनके पास एक युवक आया। उसके मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था। उसने कपल पर रौब गांठते हुए कहा कि यह एरिया प्रतिबंधित है। यहां बैठना मना है। इसके बाद वो युवक दोनों को अपने साथ जंगल में ले गया। वहां पहले से ही तीन अन्य बदमाश मौजूद थे। सभी के पास हथियार थे। इन्होंने कपल से अंगूठी, चांदी की चेन और 4 हजार रुपए लूट लिए। इसके बाद बदमाशों ने युवक का नया जींस उतरवाया और पुराना पैंट थमा दिया। कपल पातालपानी तक लौटे और लोगों को इस घटना के बारे में बताया। सोमवार देर रात पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज की है।

(खबर को प्रभावी दिखाने काल्पनिक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है)

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं