ये कैसी क्रूरता: बच्चे को पहले जानवरों की तरह पीटा-फिर कुएं में लटकाया, वो रोता-चीखता रहा...नहीं पसीजा दिल

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक नाबलिग बच्चे को मोबाइल चोरी के शक में कुएं में लटकाया गया। पहले तो उसी बुरी तरह पीटा गया। इसके बाद उसे तालिबानी सजा देते हुए यूं लटका दिया। मासूम रहम की भीख मांगता रहा, गिड़गिड़ाया पर का दिल नहीं पसीजा।
 

Arvind Raghuwanshi | Published : Oct 18, 2022 8:18 AM IST / Updated: Oct 18 2022, 02:31 PM IST

छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक ने नाबालिग बच्चे के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। मासूम को चोरी के शक में तालिबानी सजा सुना डाली और कुएं में लटका दिया। बच्चा रहम की भीख मांगता रहा, गिड़गिड़ाया पर आरोपी का दिल नहीं पसीजा। इस शॉकिंग घटना से पूरे जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

जरा सी चूक हो जाती तो जान जा सकती थी
दरअसल, यह इंसानियत को कलंकित करने वाला ये मामला  छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र का है। यहां रविवार को यहां 12 साल के बच्चे को आरोपी अजीत राजपूत चोरी के शक में पहले तो जानवरों की तरह पीटा। इसके बाद उसे कुएं में लटका दिया। इस दौरान मासूम रोता-बिलखता और बाहर निकाल लेने की विनती करता रहा, लेकिन आरोपी ने उसकी एक नहीं सुनी।  बता दें कि जिस कुएं में बच्चे को लकाया गया था वो करीब 14 फीट ऊपर तक पानी भरा है। अगर गलती से बच्चे का हाथ छूट जाता तो अनहोनि भी हो सकती थी।

Latest Videos

वीडियो से जिला प्रशासन में मचा हड़कंप
बता दें कि बच्चा ही नहीं उसके परिजन भी आरोपी के सामने गिरड़गिड़ाते रहे। लेकिन वह नहीं माना। इसी बीच परिवार के किसी सदस्य ने युवक की करतूत का वीडियो बना लिया। जिसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इसके बाद देखते ही देखते यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। तत्काल पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया। बताया जाता है कि आरोपी का मोबाइल चोरी हो गया था। जिसे लेकर उसे शक था कि उसका फोन बच्चे ने चुराया है।

बच्चे ने पुलिस पर लगाई संगीन आरोप
वहीं पीड़ित बच्चे ने मीडिया के सामने दर्द बयां करते हुए कहा कि अक्टौहां चौकी की प्रभारी प्रथा दुबे ने बच्चे के साथ मारपीट की। उसके कहने पर ही उसे कुएं में लटकाया गया था। वहीं चौकी प्रभारी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया। फिलहाल मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। एएसपी विक्रम सिंह ने कहा- चौकी प्रभारी पर लगे मारपीट के आरोप कि की शिकायत बच्चे के परिजनों ने नहीं की है। अगर शिकायत की जाती है तो जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी। जिस युवक ने बच्चे को लटकाया था उसे  गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें-पंजाब में भयावह मंजर: पति ने पत्नी, बेटा-बेटी और सास-ससुर को दी दर्दनाक मौत, सभी को नींद में जिंदा जला दिया

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh