MP के गुना में काले हिरण के शिकारियों से मुठभेड़ में तीन पुलिसवाले शहीद, सरकार में मचा हड़कंप

मध्य प्रदेश के गुना जिले पुलिस और काले हिरण के शिकारियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है, जिसमें तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। बताया जाता है कि यह बदमाश काले हिरण का शिकार कर रहे थे, जो हिरण को मारकर ले जा रहे थे। इसी दौरान जब पुलिसवालों ने इन्हें रोकना चाहा।

Asianet News Hindi | Published : May 14, 2022 4:02 AM IST / Updated: May 14 2022, 11:12 AM IST

गुना. मध्य प्रदेश के गुना जिले से सनसनीखेज वारदात वाली खबर सामने आई है। जहा बदमाशों से हुई मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। वहीं ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि यह बदमाश काले हिरण का शिकार कर रहे थे, जो हिरण को मारकर ले जा रहे थे। इसी दौरान जब पुलिसवालों ने इन्हें रोकना चाहा तो पुलिस और काले हिरण के शिकारियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है।

इन तीन पुलिसवालों को स्पॉट पर भी भून डाला
दरअसल, यह दिल दहला देने वाली घटना गुना जिले के आरोन इलाके में तड़के 3 से 4 के बीच की बताई जा रही है। जहां इस मुठभेड़ में तीन पुलिस वालों को बदमाशों ने मारा डाला। मृतकों में SI राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम शामिल हैं। वहीं पुलिसकर्मियों के ड्राइवर को  जिला अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है।

प्रशासन से लेकर सरकार तक में हड़कंप
इस  घटना के बाद जिला प्रशासन से लेकर सरकार तक में हड़कंप मच गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसको लेकर हाईलेवल इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। जो कि सीएम आवास पर होगी। इस बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा , सीएस, डीजीपी (भोपाल में न होने के कारण वर्चुअली जुड़ेंगे) , एडीजी ईंट., पीएस गृह, पीएस मुख्यमंत्री सहित पुलिस के बड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे। वहीं गुना जिले के एसपी और कलेक्टर भी मीटिंग में शामिल होंगे।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा अपराधियों के खिलाफ दिए सख्त आदेश
 वहीं राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तत्काल इस सनसनीखेज पुलिस हत्याकांड के बारे में कहा कि गुना जिले के आरोन थाना क्षेत्र ‌में 7-8 मोटरसाइकिल सवार बदमाशों की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया। जिस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरु कर दी। जिसमें पुलिस परिवार के जाबांज एसआई राजकुमार जाटव, हवलदार नीलेश भार्गव और सिपाही संतराम जी की मौत हो गई है। घटना दुखद और हृदय विदारक है। जिले के पुलिस अधीक्षक और डीजीपी से घटना की जानकारी ली। अपराधियों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है जो नजीर बने।

ऐसे तीन जांबाज जवान हो गए शहीद
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए जिले के एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि काले हिरण के शिकार करने वाले  सगा बरखेड़ा की तरफ से निकल रहे हैं। इसके बाद हमने टीम बनाई और इनकी घेराबंदी शुरू कर दी। जहां बदमाश शहरोक के जंगल में 4-5 बाइक से बदमाश जाते हुए दिखे। पुलिस को देखते ही शिकारियों ने पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी। पुलिस और शिकारियों के बीच हुईं भिडंत में दुर्भाग्यपूर्ण  तीन जांबाज जवानों की मौत हो गई।
 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

45 KM लंबे धागे से PM मोदी का अनोखा स्ट्रिंग पोर्ट्रेट, देवाशीष ने किया कमाल... बनाया World Record
Weather Update: कब होगी बारिश? सातवें दिन भी गर्मी से पारा रहा हाई, IMD ने किया अलर्ट|Monsoon
EVM पर एलन मस्क ने ऐसा क्या कह दिया जो मचा बवाल| Elon Musk
सिक्किम में जारी कुदरत का कहर, बारिश और भूस्खलन ने सब किया तबाह, लाचुंग में दिखा ऐसा हाल
Delhi Water Crises News: Atishi का जल संकट पर गंभीर आरोप, BJP पर तगड़ा हमला| Arvind Kejriwal