मध्य प्रदेश में दिल दहला देने वाली वारदात: स्कूली छात्र-छात्रा की गला काटकर हत्या, सामने आ रही ये वजह

Published : Oct 11, 2022, 02:27 PM ISTUpdated : Oct 11, 2022, 03:13 PM IST
 मध्य प्रदेश में दिल दहला देने वाली वारदात: स्कूली छात्र-छात्रा की गला काटकर हत्या, सामने आ रही ये वजह

सार

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में जिस तरह से नाबालिग छात्र और छात्रा की बेहरमी से गला काटकर हत्या की गई उससे पूरे इलाके में हड़कंप है। पुलिस और परिजन इस वारदात के बारे में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

पन्ना. मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से दिल दहल देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक नाबालिग छात्र और छात्रा की बेहरमी से गला काटकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद खून से सनी दोनों की लाश सड़क किनारे फेंक दीं। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने शव बरामद कर जाच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि किस वजह से डबल मर्डर किए गए हैं।

कहीं प्रेम-प्रसंग तो नहीं डबल मर्डर की वजह
दरअसल, यह शॉकिंग क्राइम पन्ना जिले के सलेहा थाना क्षेत्र का है। जहां लमकुश नगर गांव के 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा रक्षा वर्मा और छात्र सोनू वर्मा की निर्मम हत्या कर दी गई। इलाके में चर्चा हो रही है कि हत्या के पीछे दोनों का प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है।  बताया जा रहा है कि लड़की के माता-पिता रीवा में काम करने के लिए गए थे। वो अपनी दादी के साथ गांव में रह रही थी। वहीं लड़के के परिजन भी गांव में नहीं थे। वह बाहर गए हुए हैं। अब ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर किसने इस डबल मर्डर को अंजाम दिया है।

पुलिस कुछ भी कहने से बच रही
वहीं मामले की जांच कर रहे पन्ना जिले के एसपी धर्मराज मीणा ने बताया कि जो वारदात सामन आई है, उसको लेकर मैंने स्थानीय पुलिस से बात की है। मैंने थाना प्रभारी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को मौके पर भेजा है और एफएसएल टीम भेजी है। हम जल्द इस घटना को को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे। उसके बाद ही इस डबल मर्डर की वजह सामने आ पाएगी। इसलिए अभी इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। बता दें कि मारी गई छात्र के माता पिता मजदूरी करते हैं। वहीं लड़का-लड़की सजातीय हैं।

यह भी पढ़ें-रेयरेस्ट ऑफ द रेयर क्राइम: 108 साल की महिला के पैर काट डाले, 2 दिन तपड़ने के बाद दर्दनाक मौत

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी