मध्य प्रदेश में दिल दहला देने वाली वारदात: स्कूली छात्र-छात्रा की गला काटकर हत्या, सामने आ रही ये वजह

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में जिस तरह से नाबालिग छात्र और छात्रा की बेहरमी से गला काटकर हत्या की गई उससे पूरे इलाके में हड़कंप है। पुलिस और परिजन इस वारदात के बारे में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

पन्ना. मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से दिल दहल देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक नाबालिग छात्र और छात्रा की बेहरमी से गला काटकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद खून से सनी दोनों की लाश सड़क किनारे फेंक दीं। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने शव बरामद कर जाच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि किस वजह से डबल मर्डर किए गए हैं।

कहीं प्रेम-प्रसंग तो नहीं डबल मर्डर की वजह
दरअसल, यह शॉकिंग क्राइम पन्ना जिले के सलेहा थाना क्षेत्र का है। जहां लमकुश नगर गांव के 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा रक्षा वर्मा और छात्र सोनू वर्मा की निर्मम हत्या कर दी गई। इलाके में चर्चा हो रही है कि हत्या के पीछे दोनों का प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है।  बताया जा रहा है कि लड़की के माता-पिता रीवा में काम करने के लिए गए थे। वो अपनी दादी के साथ गांव में रह रही थी। वहीं लड़के के परिजन भी गांव में नहीं थे। वह बाहर गए हुए हैं। अब ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर किसने इस डबल मर्डर को अंजाम दिया है।

Latest Videos

पुलिस कुछ भी कहने से बच रही
वहीं मामले की जांच कर रहे पन्ना जिले के एसपी धर्मराज मीणा ने बताया कि जो वारदात सामन आई है, उसको लेकर मैंने स्थानीय पुलिस से बात की है। मैंने थाना प्रभारी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को मौके पर भेजा है और एफएसएल टीम भेजी है। हम जल्द इस घटना को को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे। उसके बाद ही इस डबल मर्डर की वजह सामने आ पाएगी। इसलिए अभी इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। बता दें कि मारी गई छात्र के माता पिता मजदूरी करते हैं। वहीं लड़का-लड़की सजातीय हैं।

यह भी पढ़ें-रेयरेस्ट ऑफ द रेयर क्राइम: 108 साल की महिला के पैर काट डाले, 2 दिन तपड़ने के बाद दर्दनाक मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara