डबल मर्डर: सबके सामने से मां-बेटी को खींचकर ले गया शख्स, लोग चुपचाप वीडियो बनाते रहे

Published : Jun 06, 2020, 03:24 PM IST
डबल मर्डर: सबके सामने से मां-बेटी को खींचकर ले गया शख्स, लोग चुपचाप वीडियो बनाते रहे

सार

मध्य प्रदेश के सीहोर में 3 जून को मिली मां-बेटी की लाश से अभी पर्दा नहीं उठा सका है। मां-बेटी की लाशें कादराबाद में पार्वती नदी के किनारे मिली थीं। घटना के पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक शख्स मां-बेटी को जबरन अपने साथ ले जाते दिखाई दे रहा है। वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों के करीब पहुंच गई है। माना जा रहा है कि यह डबल मर्डर करीबी रिश्तेदार ने किया।

भोपाल, मध्य प्रदेश. सीहोर जिले में 3 जून को हुए मां-बेटी के मर्डर से पहले का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि वीडियो घटना के दो दिन बाद सामने आया। इस वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों के करीब तक पहुंच गई है। बता दें कि मां-बेटी की लाशें श्यामपुर थाने के तहत कादराबाद में पार्वती नदी के किनारे मिली थीं। शुक्रवार को घटना के पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक शख्स मां-बेटी को जबरन अपने साथ ले जाते दिखाई दे रहा है। माना जा रहा है कि यह डबल मर्डर करीबी रिश्तेदार ने किया। करीब 30 साल की महिला के साथ 5-6 साल की उसकी बेटी थी। महिला का हत्या किसी बड़े पत्थर से कुचलकर की गई थी। वहीं, बच्ची का गला घोंटा गया था। 
एडिशनल एसपी समीर यादव ने बताया कि करीब 1.41 मिनट के वीडियो में हाइवे किनारे खेत पर एक शख्स महिला को अपने साथ जबर्दस्ती ले जाते दिखाई दे रहा है। वहां और भी लोग मौजूद थे, लेकिन कोई कुछ नहीं बोला। वे वीडियो बनाते रहे। वीडियो में महिला कहते सुनी गई-'तुमने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी।' एएसपी ने कहा है कि पुलिस हत्यारों तक पहुंच गई है। इसमें कितने लोगों का हाथ है, जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं