ऐसी सजा भुगतने से अगर शर्म आती है, तो फिर फालतू घर से न निकलें, वर्ना ऐसे फोटो सब लोग देखेंगे

Published : Apr 23, 2020, 06:12 PM ISTUpdated : Apr 23, 2020, 06:14 PM IST
ऐसी सजा भुगतने से अगर शर्म आती है, तो फिर फालतू घर से न निकलें, वर्ना ऐसे फोटो सब लोग देखेंगे

सार

मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना को लेकर हालत अच्छी नहीं है। इसकी सबसे बड़ी वजह लॉकडाउन का उल्लंघन मानी गई है। बेवजह घरों से निकलने वालों ने संक्रमण को फैलाने का काम किया है। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन कुछ लोग आदतन लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। ये तस्वीरें देखकर आपको अलर्ट हो जाना चाहिए।

इंदौर, मध्य प्रदेश. मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना को लेकर हालत अच्छी नहीं है। इसकी सबसे बड़ी वजह लॉकडाउन का उल्लंघन मानी गई है। बेवजह घरों से निकलने वालों ने संक्रमण को फैलाने का काम किया है। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन कुछ लोग आदतन लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं।

ये तस्वीरें देखकर आपको अलर्ट हो जाना चाहिए। ये तस्वीरें मध्य प्रदेश के इंदौर की हैं। पहले बता दें कि यह शहर कोरोना संक्रमण को लेकर खराब स्थिति में है। भोपाल और उज्जैन के अलावा इंदौर ऐसा मप्र का शहर है, जहां मुख्यमंत्री 3 मई के बाद भी लॉकडाउन खोलने की स्थिति में नहीं है। वे स्पष्ट कह चुके हैं कि इन शहरों के हालात अभी ठीक नहीं है। बतादें कि इंदौर में 945 से ज्यादा पॉजिटिव मिल चुके हैं। यहां 53 संक्रमितों की जान जा चुकी है।

डिवाइडर पर कसरत..
इंदौर पुलिस ने गुरुवार को बेवजह तफरी करने निकले लोगों की अच्छे से क्लास ले डाली। छोटी ग्वालटोली पुलिस ने पांच युवकों को फालतू घूमते पकड़ा था। इनसे पहले थाने के बाहर भारत माता की जय के नारे लगवाए और फिर उठक-बैठक करवाईं। एक युवक को डिवाइडर पर उल्टा करके उठक-बैठक लगाने को कहा गया।

उधर, पश्चिम क्षेत्र के एडिशनल एसपी मनीष खत्री ने एक घोड़ेवाले को पकड़ा, जो बेवजह घूमने निकला था। उससे घोड़ी के आगे ही उठक-बैठक लगवाईं। पुलिस ने कहा कि इंदौर में संक्रमण को लेकर स्थिति ठीक नहीं है। इसके बावजूद लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Chhindwara Newborn Dumped: दिल दहला देने वाली घटना, टॉयलेट में मिला नवजात का शव
MP में लाड़ली बहनों को मिलेंगे 5000 रुपए महीना? CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान!