सीधी बस हादसा-कांग्रेस ने कहा- देखिए 45 लाशें निकली,परिवहन मंत्री खा रहे शाही खाना

Published : Feb 16, 2021, 07:22 PM ISTUpdated : Feb 16, 2021, 07:24 PM IST
सीधी बस हादसा-कांग्रेस ने कहा- देखिए 45 लाशें निकली,परिवहन मंत्री खा रहे शाही खाना

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मृतकों के परिजनों को लेकर 2-2 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा पीएम रिलीफ फंड से किया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मृतक के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपए की मुआवजे की घोषणा की है। साथ ही गंभीर रूप से जख्मी लोगों को भी 50 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।   

मध्य प्रदेश । सीधी में नहर में बस गिरने से अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 24 पुरुष, 20 महिलाएं और 1 बच्चे शामिल हैं। इस दौरान दिल को झकझोर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर परिवहन मंत्री की खाना खाते हुए तस्वीर वायरल हो रही है, जिसके सहारे मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सरकार को सवाल भी खड़े किए किए हैं, जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं।

कांग्रेस ने किए कुछ ऐसे ट्टीट
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने परिवहन मंत्री की तस्वीर को लेकर एक के बाद एक ट्टीट किए हैं। एक ट्टीट में लिखा है कि जिस परिवहन विभाग की लापरवाही से ये 45 लाशें दिख रही हैं, उस परिवहन विभाग के मंत्री शाही दावत का लुत्फ उठा रहे हैं। शिवराज जी, आप लोगों की नैतिकता और ज़मीर तो पहले ही मर चुका है, अब क्या आदमियत भी बेच दी..? ये संवेदनहीनता का वस्त्रहीन प्रदर्शन है। “शवराज का बेशर्मराज”

पीएम और सीएम ने की ये घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मृतकों के परिजनों को लेकर 2-2 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा पीएम रिलीफ फंड से किया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मृतक के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपए की मुआवजे की घोषणा की है। साथ ही गंभीर रूप से जख्मी लोगों को भी 50 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। 

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kite Festival : एक गलती और कट गईं 3 गर्दन, पतंग उड़ाते वक्त UP में युवक की मौत
Bhopal Weather Today: मकर संक्रांति पर भोपाल का मौसम कैसा रहेगा? दिखेगा ठंड और धूप का शानदार मेल