सीधी बस हादसा-कांग्रेस ने कहा- देखिए 45 लाशें निकली,परिवहन मंत्री खा रहे शाही खाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मृतकों के परिजनों को लेकर 2-2 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा पीएम रिलीफ फंड से किया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मृतक के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपए की मुआवजे की घोषणा की है। साथ ही गंभीर रूप से जख्मी लोगों को भी 50 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। 
 

मध्य प्रदेश । सीधी में नहर में बस गिरने से अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 24 पुरुष, 20 महिलाएं और 1 बच्चे शामिल हैं। इस दौरान दिल को झकझोर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर परिवहन मंत्री की खाना खाते हुए तस्वीर वायरल हो रही है, जिसके सहारे मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सरकार को सवाल भी खड़े किए किए हैं, जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं।

कांग्रेस ने किए कुछ ऐसे ट्टीट
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने परिवहन मंत्री की तस्वीर को लेकर एक के बाद एक ट्टीट किए हैं। एक ट्टीट में लिखा है कि जिस परिवहन विभाग की लापरवाही से ये 45 लाशें दिख रही हैं, उस परिवहन विभाग के मंत्री शाही दावत का लुत्फ उठा रहे हैं। शिवराज जी, आप लोगों की नैतिकता और ज़मीर तो पहले ही मर चुका है, अब क्या आदमियत भी बेच दी..? ये संवेदनहीनता का वस्त्रहीन प्रदर्शन है। “शवराज का बेशर्मराज”

पीएम और सीएम ने की ये घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मृतकों के परिजनों को लेकर 2-2 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा पीएम रिलीफ फंड से किया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मृतक के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपए की मुआवजे की घोषणा की है। साथ ही गंभीर रूप से जख्मी लोगों को भी 50 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI
Mahakumbh 2025: 6 अखाड़ों का फिल्मी स्टाइल में कुंभनगरी में प्रवेश #Shorts
महाकुंभ 2025: साधुओं का ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप #shorts #mahakumbh2025
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
महाकुंभ 2025: पुष्कर चाय की धूम, 15 अलग-अलग मसाले वाली चाय की चुस्की लेकर लोग बोले- वाह