इंजीनियर ने पूरे परिवार को मारने के लिए तराजू पर तौली मौत की डोज, ऑनलाइन बुक किया था कमरा

Published : Sep 27, 2019, 01:52 PM ISTUpdated : Sep 27, 2019, 01:58 PM IST
इंजीनियर ने पूरे परिवार को मारने के लिए तराजू पर तौली मौत की डोज, ऑनलाइन बुक किया था कमरा

सार

इंदौर के क्रिसेंट वाटर पार्क के एक कमरे से 4 शव मिलने से सनसनी फैल गई। जहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी पत्नी और दो जुड़वा बच्चों के साथ जहर पीकर सुसाइड कर लिया।  

इंदौर. कभी कोई सोच सकता है कि कोई अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए आए और वहां पहुंचकर मौत को गले लगा ले। लेकिन ऐसा वाकया हुआ है, यह दिल दहला देने वाला मामला मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में सामने ने आया है। जहां एक युवक ने अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया सभी की मौत स्लो पॉइजन से हुई है।

पहले से ही बना रखा था आत्महत्या का प्लान
जानकारी के मुताबिक. बुधवार को अपोलो डीबी सिटी में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक अपनी पत्नी ​प्रीति और दो जुड़वा बच्चों के साथ इंदोर के क्रिसेंट वॉटर पार्क रिसोर्ट में ठहरे हुए थे। मृतक अपने घर पर पिकनिक पर जाने का बोलकर निकला था। हालता देखकर ऐसा लगता है जैसे पति-पत्नी आत्महत्या की प्लानिंग करने के मकसद से ही यहां ठहरे हुए थे।

मां से कहा-बच्चों को घुमाने ले जा रहा हूं...
सुसाइड से पहले अभिषेक ने इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे मशीन पर सोडियम नाइट्रेट का डोज बनाया था। पहले दोनों बच्चों को काफी में मिलाकर जहरीला केमिकल पिलाया। उसके बाद पत्नी को पिला दिया, फिर खुद ने भी पी लिया। जिसके बाद पूरे परिवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक अभिषेक ने आखिरी बार बात अपनी मां से फोन पर की थी। उसने कहा था बच्चे की तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए उनको घुमाने ले जा रहा हूं।

अपने साथ लाए थे इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन
पुलिस को होटल से मिली जानकारी के मुताबिक, अभिषेक ने बुधवार को ऑनलाइन क्रिसेंट वॉटर पार्क में 211 नंबर वाला एक कमरा बुक किया था। वो अपने साथ इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन खुद लेकर आए थे। क्योंकि होटल वालों ने बताया, यह सामान कमरे में पहले से नहीं था। पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। साथ ही वहां जो केमिकल मिला है वह लैब में उपयोग किया जाता है। घटना की सूचना मिलते ही  मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों के शवों को पीएम के लिए भेज दिया है। 
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर
CM डॉ. मोहन यादव ने किसे QR कोड से दिए 11 हजार रुपए, साथ ही की भावुक अपील