दुखद: मध्य प्रदेश का वीर सपूत कश्मीर में शहीद, 4 महीने पहले हुई थी शादी, प्रेग्नेंट पत्नी इंतजार करती रह गई

Published : Apr 17, 2022, 06:00 PM IST
दुखद: मध्य प्रदेश का वीर सपूत कश्मीर में शहीद, 4 महीने पहले हुई थी शादी, प्रेग्नेंट पत्नी इंतजार करती रह गई

सार

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना का जवान और मध्य प्रदेश का वीर सपूत अरुण शहीद हो गया। दुखद बात यह है कि जवान की चार महीने पहले ही शादी हुई थी। साथ ही उसकी पत्नी गर्भवती है।

उज्जैन. मध्य प्रदेश के आगर जिला से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। जहां शनिवार शाम वीर जांबाज सैनिक अरुण शर्मा जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों से हुई मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए। यह खबर लगते ही जवान के परिवार में मातम छा गया। सबसे बुरी हालत पत्नी की है, जो चार महीने पहले ही दुल्हन बनकर अरुण की जिदंगी में आई थी। दुखद बात यह है कि वह गर्भवती है, अपने पति के आने का इंतजार कर रही थी। लेकिन उससे पहले ही सुहाग की शहादत की खबर आ गई।

4 माह पहले हुई थी शादी, पत्नी है गर्भवती
जवान अरुण की शादी चार महीने पहले दिसंबर में हुई थी। इसी दौरान वह लंबी छुट्टी पर आया था। लेकिन वह कुछ दिन बाद फिर से घर ाने वाला था। अरुण की पत्नी फिलहाल गर्भवती है और मायके में हैं, इसलिए परिवार ने पति की शहादत की जानकारी नहीं दी। हालांकि परिवार की तरफ से वह रविवार शाम तक अपने ससुराल आने की संभावना है। पिता और अन्य परिवार के लोग बदहवास हालत में हैं। वह रोते-बिलखते अपने बेटे की अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए हैं।

पार्थिव शरीर एयर लिफ्ट कर जम्मू-कश्मीर से लाया जा रहा
शहीद जवान अरुण का  पार्थिव शरीर अभी जम्मू-कश्मीर में ही रखा गया है। कल रविवार रात को सेना के विमान के जरिए शव इंदौर लाया जाएगा। यहां से एंबुलेंस के जरिए उनके पैतृक गांव कानड़ पहुंचेगा। इसके बाद सोमवार सुबह शहीद की अंतिम यात्रा निकालने के बाद पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।

छोटा भाई एयरफोर्स में तैनात
अरुण के पिता मनोहर लाल शर्मा शिक्षक हैं, वहीं अरुण का छोटा भाई शक्ति शर्मा  भी देश सेवा कर रहा है। वह एयरफोर्स में तैनात है। जो कि वर्तमान पोस्टिंग बेलगांव (कर्नाटक) में ऑटो टेक्निकल शाखा में सामरा सेंटर पर तैनात है। पूरा परिवार खुश था, लेकिन अब शहादत की सूचना मिलने के बाद परिजन, रिश्तेदार गमगीन हालत में हैं। सभी नम आंखों से अरुण का पार्थिव शरीर आने का इंतजार कर रहे हैं।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम-2026: गूगल के साथ मध्यप्रदेश की आईटी और डेटा सेंटर निवेश पर चर्चा
WEF 2026 दावोस में मध्यप्रदेश की निवेश पहल, EV और नवीकरणीय ऊर्जा पर एवरस्टोन समूह से संवाद