मां से इतना प्यार करता था बेटा कि उसके पैरों में बांध दी जंजीर, बोला- मैं मजबूर था

Published : Aug 22, 2019, 12:23 PM ISTUpdated : Aug 22, 2019, 12:42 PM IST
मां से इतना प्यार करता था बेटा कि उसके पैरों में बांध दी जंजीर, बोला- मैं मजबूर था

सार

एक बेटा अपनी बुर्जुग मां से इतना प्यार करता है कि उसके पैरों में जंजीर बांध दी थी। जब लोगों ने उससे इसके पीछे की वजह जाननी चाही तो वह बोला- बुर्जुग मां कहीं भटक ना जाए, हमसे दूर नहीं चली जाए इसलिए यह करना पड़ा।

बालाघाट (मध्य प्रदेश). बालाघाट जिले के बेलगांव में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जान आपकी आंखें नम हो जाएंगी। दरअसल यहां एक बेटा अपनी बुर्जुग मां से इतना प्यार करता है कि उसने पैरों में जंजीर बांध दी। जब लोगों ने उससे इसके पीछे की वजह जाननी चाही तो बोला- बुर्जुग मां कहीं भटक ना जाए, हमसे दूर नहीं चली जाए इसलिए मैंने अपनी मां के पैर में लोहे की जंजीर बांधी दी। 

 मां की मानसिक हालत देखकर डर गया था बेटा
65 वर्षीय कैतिनबाई के पति की मौत हो चुकी है। वह अपने बेटे-बहू के साथ बेलगांव में रहती है । ग्रामीणों के अनुसार महिला पिछले तीन-चार सालों से मानसिक रूप से बीमार है। महिला कई बार घूमते-घूमते कई मील तक निकल जाती थी। जिसके चलते परिवार के लोग परेशान रहते थे। बेटा अक्सर यही सोचता रहता था कि कभी मां कहीं भटक ना जाए और कहीं चली ना जाए। इसलिए उसे इतना बेरहम कदम उठाना पड़ा। बेटा सुबह मां के पैर में जंजीर बांधकर पत्नी के साथ मजदूरी करने चला जाता था। घर आते ही वह जंजीर खोल देता था।

जब बुजुर्ग महिला एक दिन लांजी थाने के सामने झुक कर चल रही थी तो उसी दौरान एक पुलिस अफसर नितेश भार्गव की नजर महिला पर पड़ी। अधिकारी ने इसके पीछे का कारण जानने के बाद महिला को जंजीर से मुक्त कर दिया।
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Z+ सिक्योरिटी में भी शिवराज सिंह चौहान की जान को खतरा, क्यों पाकिस्तान के निशाने पर?
सौतेली बेटी से बार-बार रेप, मां-बेटी का अश्लील वीडियो भी बनाया...अब आरोपी को डबल उम्रकैद