नाबालिग बेटे ने मां की गोली मारकर की हत्या, पुलिस ने पकड़ कर पूछा कारण- जवाब सुन घूम गया माथा

17 साल के नाबालिग बेटे ने अपनी मां की गोली मारकर महज इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसे लगता था कि मां उसे प्यार नहीं करती है।

टीकमगढ़(Madhya Pradesh). मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यहां एक 17 साल के नाबालिग बेटे ने अपनी मां की गोली मारकर महज इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसे लगता था कि मां उसे प्यार नहीं करती है। उसे लगता था कि वह जानबूझकर रोजाना उसे पीटती है। मां को गोली मारने के बाद उसने खुद ही पुलिस कंट्रोलरूम फोन कर हत्या की सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला टीकमगढ़ के देहात थाना क्षेत्र की भगत नगर कॉलोनी का है। यहां के रहने वाले रमेश रजक के 17 वर्षीय बेटे ने अपनी मां सपना रजक (42) को मंगलवार दोपहर में गोली मार दी। गोली मारने के लिए बेटे ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक का इस्तेमाल किया। रमेश रजक इलाहाबाद बैंक में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते हैं और इसीलिए उन्होंने लाइसेंसी बंदूक ले रखी थी।

Latest Videos

खुद फोन कर दी पुलिस को सूचना
बेटे ने मां को गोली मारने के बाद डायल 100 पर फोन कर हत्या की जानकारी दी। बेटे द्वारा मां की हत्या की बात सुनकर पुलिस के होश उड़ गए। आनन- फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और हत्यारोपी बेटे को अरेस्ट करने के साथ ही हत्या में प्रयुक्त बन्दूक भी कब्जे में ले लिया।

पूछताछ में हत्या का कारण जान घूम गया पुलिस का माथा
टीकमगढ़ पुलिस के एएसपी सीताराम के मुताबिक, पुलिस के पहुंचने पर हत्यारोपी बेटा आराम से कुर्सी पर बैठा था। जब उससे हत्या का कारण पूछा गया तो वह बोला कि मां प्यार नहीं करती थी और हमेशा बस मारपीट करती रहती थी। इससे परेशान हो गया था। पुलिस के मुताबिक हत्यारोपी का एक भाई है, जो उससे बड़ा है। वह इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहा है। हत्यारोपी बेटे ने अपनी मां के सीने में गोली मारी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts