इंदौर में PM मोदी खाएंगे बाजरे का खिचड़ा और गुजराती आलू, 108 लोगों के राउंड टेबल लंच को करेंगे होस्ट

Published : Jan 09, 2023, 10:08 AM ISTUpdated : Jan 09, 2023, 10:11 AM IST
इंदौर में PM मोदी खाएंगे बाजरे का खिचड़ा और गुजराती आलू, 108 लोगों के राउंड टेबल लंच को करेंगे होस्ट

सार

इंदौर में पीएम के लिए भव्य तैयारियां की गई हैं। पीएम इंदौर में लंच भी करेंगे। इसके लिए स्पेशल खाने की व्यवस्था की गई है।

इंदौर( Madhya Pradesh).  प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंदौर पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी सुबह 10 बजे इंदौर पहुंचेंगे। इंदौर में पीएम के लिए भव्य तैयारियां की गई हैं। पीएम इंदौर में लंच भी करेंगे। इसके लिए स्पेशल खाने की व्यवस्था की गई है।

इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पीएम मोदी के खाने के लिए मालवा के स्पेशल खाने की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए बाजरे का खिचड़ा, गुजराती आलू, दाल पानसेमल और सूरती कढ़ी बनवाई जा रही है। पीएम मोदी के साथ 108 मेहमानों के खाने की व्यवस्था की गई है। राउंड टेबल पर होने वाले इस भोज को पीएम मोदी ही होस्ट करेंगे।

स्पेशल हाईजीनिक प्लेट में खाना, रसोइयों का खास होगा ड्रेस
पूरे आयोजन को लेकर कई कैटेगरी बनाई गई हैं। इसी के अनुसार लंच और डिनर की भी तैयारी की गई है। सम्मेलन के दौरान रसोइयों और सर्विस देने वाले लोगों की यूनिफार्म रोजाना अलग-अलग रहेगी। आयोजन के दौरान हाइजीनिक प्लेट का उपयोग किया जाएगा। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में भी यूनिफार्म का कलर अलग रहेगा। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री वीवीआइपी मेहमानों के साथ दोपहर का भोजन करेंगे।

तीन कैटेगरी में बांटी गई व्यवस्था
दोपहर के भोजन की व्यवस्था को तीन कैटेगरी में बांटा गया है। एक में वीआइपी, दूसरी में डेलीगेट्स और तीसरी में आर्गेनाइजर्स, मीडियाकर्मी व अन्य को रखा गया है। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री वीवीआइपी मेहमानों के साथ दोपहर का भोजन करेंगे। दोपहर के भोजन की व्यवस्था जहां ओरियन हाल, एक्जीबिशन हाल, इम्पीरियल हाल और नक्षत्र गार्डन में रहेगी।

यह भी पढ़ें-इंदौर में पधारो म्हारो देश: प्रवासी सम्मेलन में 70 देशों के 3800 लोग होंगे शामिल, शहरवासियों के घर रुके मेहमान

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kite Festival : एक गलती और कट गईं 3 गर्दन, पतंग उड़ाते वक्त UP में युवक की मौत
Bhopal Weather Today: मकर संक्रांति पर भोपाल का मौसम कैसा रहेगा? दिखेगा ठंड और धूप का शानदार मेल