इंदौर में PM मोदी खाएंगे बाजरे का खिचड़ा और गुजराती आलू, 108 लोगों के राउंड टेबल लंच को करेंगे होस्ट

इंदौर में पीएम के लिए भव्य तैयारियां की गई हैं। पीएम इंदौर में लंच भी करेंगे। इसके लिए स्पेशल खाने की व्यवस्था की गई है।

Ujjwal Singh | Published : Jan 9, 2023 4:38 AM IST / Updated: Jan 09 2023, 10:11 AM IST

इंदौर( Madhya Pradesh). प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंदौर पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी सुबह 10 बजे इंदौर पहुंचेंगे। इंदौर में पीएम के लिए भव्य तैयारियां की गई हैं। पीएम इंदौर में लंच भी करेंगे। इसके लिए स्पेशल खाने की व्यवस्था की गई है।

इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पीएम मोदी के खाने के लिए मालवा के स्पेशल खाने की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए बाजरे का खिचड़ा, गुजराती आलू, दाल पानसेमल और सूरती कढ़ी बनवाई जा रही है। पीएम मोदी के साथ 108 मेहमानों के खाने की व्यवस्था की गई है। राउंड टेबल पर होने वाले इस भोज को पीएम मोदी ही होस्ट करेंगे।

Latest Videos

स्पेशल हाईजीनिक प्लेट में खाना, रसोइयों का खास होगा ड्रेस
पूरे आयोजन को लेकर कई कैटेगरी बनाई गई हैं। इसी के अनुसार लंच और डिनर की भी तैयारी की गई है। सम्मेलन के दौरान रसोइयों और सर्विस देने वाले लोगों की यूनिफार्म रोजाना अलग-अलग रहेगी। आयोजन के दौरान हाइजीनिक प्लेट का उपयोग किया जाएगा। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में भी यूनिफार्म का कलर अलग रहेगा। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री वीवीआइपी मेहमानों के साथ दोपहर का भोजन करेंगे।

तीन कैटेगरी में बांटी गई व्यवस्था
दोपहर के भोजन की व्यवस्था को तीन कैटेगरी में बांटा गया है। एक में वीआइपी, दूसरी में डेलीगेट्स और तीसरी में आर्गेनाइजर्स, मीडियाकर्मी व अन्य को रखा गया है। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री वीवीआइपी मेहमानों के साथ दोपहर का भोजन करेंगे। दोपहर के भोजन की व्यवस्था जहां ओरियन हाल, एक्जीबिशन हाल, इम्पीरियल हाल और नक्षत्र गार्डन में रहेगी।

यह भी पढ़ें-इंदौर में पधारो म्हारो देश: प्रवासी सम्मेलन में 70 देशों के 3800 लोग होंगे शामिल, शहरवासियों के घर रुके मेहमान

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर