एयरपोर्ट पर चार मुसाफिरों के पास मिली खास पेंसिलें, लाखों में है एक पेंसिल की कीमत- जानें पूरा मामला

पुलिस ने मुंबई से आने वाली एयरबस से उतरे चार मुसाफिरों के पास से बेहद कीमती पेंसिलें बरामद किया है। बताया जा रहा है कि एक पेंसिल की कीमत लाखों में है।

ग्वालियर( Madhya Pradesh). ग्वालियर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग और पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुंबई से आने वाली एयरबस से उतरे चार मुसाफिरों के पास से बेहद कीमती पेंसिलें बरामद किया है। बताया जा रहा है कि एक पेंसिल की कीमत लाखों में है। सोने से बनी ये पेंसिलें पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर तस्करी कर ले जाई जा रही थी। पुलिस चारों मुसाफिरों के पास से तकरीबन 60 लाख का सोना बरामद किया है। चारों से पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक ग्वालियर एयरपोर्ट पर शाम के समय मुम्बई से इंडिगो की एयरबस लैंड की थी। तभी कस्टम विभाग को सूचना मिली कि एयरबस से मुंबई से सोना तस्करी कर लाया जा रहा है। इस पर कस्टम विभाग ने ग्वालियर पुलिस को मामले से अवगत कराया। महाराजपुरा के सीएसपी रवि भदौरिया को साथ लेकर सिविल एयरपोर्ट पर चेकिंग शुरू की गई। एयरबस से उतरने वाले हर यात्री की चेकिंग की जा रही थी। तभी एक के बाद एक चार यात्रियों की तलाशी लेने पर कस्टम विभाग के अफसर भी दंग रह गए। उनके पास से तकरीबन 60 लाख का सोना बरामद हुआ। चारों संदिग्धों से UAE (संयुक्त अरब अमीरात) की करेंसी भी मिली है।

Latest Videos

तस्करी का ऐसा तरीका देखकर हर कोई हैरान
चेकिंग टीम ने जब यात्रियों की चेकिंग शुरू की तब उन्होंने सोचा भी नहीं था कि सोने की तस्करी इस तरह भी की जा सकती है। शातिर तस्कर सोने को लेड पेंसिल और पेस्ट के रूप में कपड़ों के अंदर छुपाकर लाए थे। जब कस्टम विभाग के अफसर उनकी चैकिंग कर रहे थे, तो वह पहले गोल्डन पेस्ट देखकर हैरान हो गए, जब जांच की तो वह सोना निकला। उनके पास मिलीं पेंसिल को घिसकर देखा तो वह भी अंदर से सोने की निकलीं। लेड पेंसिल को जब घिसा गया तो ऊपर लकड़ी जैसा रंग था और पूरी पेंसिल सोने की थी। इसके बाद चारों यात्रियों को हिरासत में लेकर तलाशी में करीब एक किलो सोना मिला है, जिसकी कीमत बाजार में करीब 60 लाख रुपये है।

यूपी के रामपुर के रहने वाले हैं चारों यात्री
सोने की तस्करी के चारों आरोपी यूपी के रामपुर के रहने वाले हैं। कस्टम विभाग को आशंका है कि यह UAE से यह सोना लेकर मुंबई आए थे और अब ग्वालियर पहुंचे हैं। कस्टम एक्ट के तहत मामला दर्ज कर चारों से पूछताछ कर रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस