तेज रफ्तार कार ने ट्रैफिक हवलदार को मारी टक्कर, 4 किमी तक बोनट पर लटका रहा, ऐसे बची जान

Published : Dec 13, 2022, 11:03 AM ISTUpdated : Dec 13, 2022, 12:15 PM IST
तेज रफ्तार कार ने ट्रैफिक हवलदार को मारी टक्कर, 4 किमी तक बोनट पर लटका रहा, ऐसे बची जान

सार

कार ड्राइवर ने ट्रैफिक हवलदार को इतनी तेज टक्कर मारी कि वह उछलकर गाड़ी के बोनट पर गिरा। जिसके बाद भी ड्राइवर नहीं रुका और तकरीबन 4 किमी तक हवलदार बोनट पर ही लटका रहा।

इंदौर(Madhya Pradesh). मध्य प्रदेश के इंदौर में एक कार ड्राइवर की गुंडागर्दी देखने को मिली है। ड्राइवर ने ट्रैफिक हवलदार को इतनी तेज टक्कर मारी कि वह उछलकर गाड़ी के बोनट पर गिरा। जिसके बाद भी ड्राइवर नहीं रुका और तकरीबन 4 किमी तक हवलदार बोनट पर ही लटका रहा। हांलाकि साथी पुलिस कर्मियों ने बाइक से पीछा कर कार को रोका तब हवलदार को नीचे उतारा गया। कार ड्राइवर को हिरासत में लेते हुए हवलदार को अस्पताल पहुंचाया गया है।

मामला मध्यप्रदेश के इंदौर का है।सब इंस्पेक्टर ट्रैफिक पुलिस सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार को उनकी टीम चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। उस दौरान केशव उपाध्याय नाम का एक व्यक्ति ट्रैफिक रूल्स का उल्लघंन करते हुए आगे बढ़ गया। पुलिसकर्मी ने उसे रोकने की कोशिश की, जिसके बाद भी वह नहीं रुका। उसने जब गाड़ी आगे बढ़ाई, तो ट्रैफिक पुलिस के एक हवलदार ने गाड़ी का बोनट पकड़ लिया। इसके बाद भी वह नहीं रुका और गाड़ी लेकर भागने लगा। ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल काफी देर तक बोनट पर लटका रहा और आरोपी ड्राइवर उसे चार किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया।

पुलिसकर्मियों ने गाड़ी का पीछा कर रोक तो बची जान
तकरीबन 4 किलोमीटर दूर जाकर पुलिसकर्मी बोनट से नीचे गिर गया। अन्य पुलिसकर्मियों ने अपनी बाइक से गाड़ी का पीछा किया और किसी तरह कार रुकवा कर आरोपी को पकड़ा।

कार से बरामद हुईं पिस्टल और रिवॉल्वर
पुलिसकर्मियों ने गाड़ी का पीछा कर उसे रोकने की कोशिश की।  वह फिर भी तेज गति से आगे बढ़ता रहा। फिर ट्रकों की मदद से उसकी गाड़ी रुकवाई गई। कार में से एक पिस्टल और रिवॉल्वर बरामद की गई हैं। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

इसे भी पढ़ें...

पीएम मोदी की हत्या की बात कहने वाले कांग्रेस के पूर्व मंत्री गिरफ्तार, सुबह साढ़े पांच बजे पुलिस ने घर से पकड़ा

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर
CM डॉ. मोहन यादव ने किसे QR कोड से दिए 11 हजार रुपए, साथ ही की भावुक अपील